
IPL 2020: चेन्नई सुपरकिंग्स की खराब बल्लेबाजी देख सभी रह गए दंग
CSK Vs MI: चेन्नई सुपरकिंग्स की खराब बल्लेबाजी को देख फैंस ही नहीं कई क्रिकेट खिलाड़ी भी दंग रह गए, मुंबई इंडियंस के खिलाफ धोनी की टीम का टॉप ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह ढहा.
- News18Hindi
- Last Updated:
October 23, 2020, 8:57 PM IST
चेन्नई की बल्लेबाजी देख सभी रह गए दंग
चेन्नई सुपरकिंग्स ने हमेशा आईपीएल में अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है, वो तीन बार चैंपियन भी बनी है. लेकिन इस बार उसने अपने इतिहास का सबसे खराब प्रदर्शन किया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेन्नई सुपरकिंग्स ने पावरप्ले में ही पांच विकेट गंवा दिये. पावरप्ले के बाद धोनी आउट हो गए और 50 रनों से पहले इस टीम ने 7 विकेट गंवा दिये. चेन्नई को चित होता देख किसी को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ.
If there’s a team that can’t wait for the big auction before the next IPL, it’s #CSK. Reboot time. Who will they retain? Will they retain anyone?
— Aakash Chopra (@cricketaakash) October 23, 2020
इरफान पठान ने ट्वीट कर लिखा, ‘मुझे विश्वास नहीं हो रहा, ये क्या हो रहा है.’ कमेंट्री कर रहे आकाश चोपड़ा ने तो इशारों ही इशारों में चेन्नई सुपरकिंग्स को अगले ऑक्शन में अच्छे खिलाड़ी खरीदने की सलाह दे डाली. आकाश चोपड़ा ने लिखा, ‘अगर कोई टीम है जिसे अगले आईपीएल से पहले ऑक्शन का इंतजार होगा, तो वो चेन्नई सुपरकिंग्स है. चेन्नई किसे टीम में बरकरार रखेगी और कौन बाहर जाएगा, क्या वो किसी भी खिलाड़ी को रीटेन करेगी?’
I can’t believe what’s happening… #CSKvMI #score #Sharjah
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) October 23, 2020
IPL 2020: दूसरे ओवर में बल्लेबाजी करने पहुंचे एमएस धोनी, लेकिन दुखी थे चेन्नई सुपरकिंग्स के फैंस!
हर्षा भोगले ने लिखा, ‘कम ऑन चेन्नई सुपरकिंग्स. सबकी अपनी फेवरेट आईपीएल टीम हैं लेकिन हर कोई चेन्नई सुपरकिंग्स की तारीफ करता है. ‘