
प्रियम गर्ग 14 मैचों में 14.77 की औसत से 133 रन बना पाए.
हैदराबाद ने प्रियम गर्ग (Priyam Garg) को प्रमोट करते हुए ओपनिंग पर भेजा, लेकिन वह 12 गेंदों में 17 रन पर आउट हो गए. केन विलियमसन (Kane Williamson) ने मैच के बाद कहा कि युवा खिलाड़ियों का भारत में भविष्य बहुत अच्छा है.
- News18Hindi
- Last Updated:
November 9, 2020, 2:53 PM IST
इस मैच में ऋद्धिमान साहा के चोटिल होने से सनराइजर्स हैदराबाद को बड़ा झटका लगा. वह इस मैच में नहीं खेल पाए. सनराइजर्स ने श्रीवत्स गोस्वामी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था. दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदहराबाद को 190 रनों का लक्ष्य दिया. हैदराबाद ने प्रियम गर्ग (Priyam Garg) को प्रमोट करते हुए ओपनिंग पर भेजा, लेकिन वह 12 गेंदों में 17 रन पर आउट हो गए. केन विलियमसन (Kane Williamson) ने मैच के बाद कहा कि युवा खिलाड़ियों का भारत में भविष्य बहुत अच्छा है.
आईपीएल के मैच पर बेटिंग कर रहा था मुंबई का पूर्व क्रिकेटर, पुलिस ने किया गिरफ्तार
उन्होंने कहा, ”मुझे लगता है कि प्रियम गर्ग इस पूरी सीजन में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते रहे, उन्हें भरपूर मौके मिले.” हालांकि प्रियम गर्ग 14 मैचों में 14.77 की औसत से 133 रन बना पाए. उनका स्ट्राइक रेट 119.77 रहा. लेकिन विलियमसन ने इस बात पर जोर दिया कि प्रियम गर्ग का उजला भविष्य है. न्यूजीलैंड के कप्तान ने कहा, ”जब भी आप नेट पर प्रियम को खेलते देखते हैं, तो आपको पता चलता है कि वह गेंद को कितने अच्छे तरह से हिट करते हैं. वह कुछ शॉट्स बहुत अच्छे खेलते हैं. निश्चित रूप से वह भविष्य में एक बेहतर खिलाड़ी बनेंगे.”इसके साथ ही केन विलियमसन का कहना है कि आईपीएल फाइनल में नहीं पहुंच पाना शर्मनाक रहा, लेकिन टूर्नामेंट के शुरुआती चरण में खराब प्रदर्शन के बाद प्लेऑफ में पहुंची उनकी टीम इस वापसी पर गर्व कर सकती है. विलियमसन ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ”दिल्ली की टीम बहुत अच्छी है . वह अपनी लय हासिल करने की कोशिश में थी और इस मैच में वे ऐसा करने में कामयाब रहे.”
IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स के फाइनल में पहुंचते ही फैंस 2003 वर्ल्ड कप को कर रहे हैं याद
उन्होंने कहा, ”लक्ष्य का पीछा करते हुए जोखिम लेना जरूरी था. हमारी शुरुआत अच्छी नहीं रही थी लेकिन बीच में हम साझेदारी बनाने में कामयाब रहे. आईपीएल फाइनल नहीं खेल पाना शर्मनाक है. लेकिन हमारी टीम पिछले तीन हफ्ते के अपने प्रदर्शन पर गर्व कर सकती है.” उन्होंने कहा, ”हमने शुरुआत में कई करीबी मुकाबले गंवाए. हर टीम इतनी मजबूत है कि गलती की कोई गुंजाइश नहीं रहती. हमें अपनी लय पाने में समय लगा.”