चेन्नई सुपरकिंग्स ने किये तीन बदलाव
चेन्नई सुपरकिंग्स ने भी अपनी टीम में तीन बड़े बदलाव किये हैं. शेन वॉटसन, केदार जाधव और पीयूष चावला को बाहर किया है. उनकी जगह इशांत शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़ और जगदीशन को मौका दिया है.
मुंबई इंडियंस की Playing 11– क्विंटन डी कॉक, सौरभ तिवारी, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, कायरन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, नाथन कूल्टर नाइल, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह.चेन्नई सुपरकिंग्स की Playing 11
सैम कर्रन, फाफ डुप्लेसी, अंबाती रायडू, एन जगदीशन, एमएस धोनी, ऋतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, जोश हेजलवुड और इमरान ताहिर.
IPL 2020: जेब में लकड़ी लेकर घूमता है ये खिलाड़ी, दोस्त की अंग्रेजी से है परेशान
चेन्नई सुपरकिंग्स पर भारी मुंबई इंडियंस
चेन्नई और मुंबई के बीच हमेशा से कड़ी टक्कर देखी गई है. हालांकि आंकड़ों में मुंबई इंडियंस आगे है. चेन्नई सुपरकिंग्स को मुंबई इंडियंस ने 17 मैचों में हराया है. चेन्नई ने 12 मुकाबलों में जीत हासिल की है. हालांकि यूएई में चेन्नई ने मुंबई को दोनों मैचों में हराया है. पिछले पांच मैचों की बात करें तो मुंबई ने 4 और चेन्नई ने महज 1 मैच जीता है. आईपीएल 2020 के पहले मैच में चेन्नई ने मुंबई इंडियंस को एकतरफा अंदाज में हराया था.