इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर केकेआर को बल्लेबाजी की न्योता दिया. केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 172 रन बनाए. केकेआर की ओर से सबसे ज्यादा रन नीतीश राणा ने 87 बनाए जो लगभग पूरी के दौरान क्रीज पर टिके रहे. उनके अलावा शुभमन गिल ने 26, वहीं सीएसके की ओर से लुंगी एंगिड़ी, मिचेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा, और कर्ण शर्मा को 1-1 विकेट हासिल हुआ.
केकेआर को शुभमन गिल और नीतीश राणा ने शानदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी की. हालांकि जैसे ही शुभमन गिल (26) रन बनाकर आउट हुए टीम ने सुनील नारायण (7) और रिंकू सिंह (11) का विकेट जल्दी ही खो दिया. हालांकि एक ओर से नीतीश राणा (87) टिके रहे औऱ अपना अर्धशतक पूरा किया. नीतीश राणा 87 रन बनाकर सैम कर्रन को कैच थमा बैठे. वहीं अंत में दिनेश कार्तिक(21) और ऑयन मोर्गन (15) ने कुछ बड़े शॉट खेलकर टीम के स्कोर को 172 तक पहुंचाया.