
Womens T20 Challenge 2020- वेलोसिटी की खराब बल्लेबाजी
Velocity vs Trailblazers, 2nd Match, Live- शारजाह में ट्रेलब्लेजर्स और वेलोसिटी के बीच मुकाबला
- News18Hindi
- Last Updated:
November 5, 2020, 5:28 PM IST
बता दें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली वेलोसिटी की टीम 20 ओवर भी नहीं खेल सकी. वेलोसिटी पर सोफी एकलस्टोन का कहर बरपा, जिन्होंने महज 9 रन देकर 4 विकेट झटके. बता दें वेलोसिटी ने अपना पहला विकेट तीसरे ही ओवर में गंवा दिया. वेलोसिटी को शेफाली वर्मा ने तेज शुरुआत दी, उन्होंने 9 गेंदों में 13 रन बनाए. लेकिन एक खराब शॉट ने उनकी पारी खत्म कर दी. शेफाली को झूलन गोस्वामी ने आउट किया. इसके बाद चौथे ओवर में बाएं हाथ की स्पिनर एकलस्टन ने लगातार दो गेंदों पर मिताली राज और वेदा कृष्णमूर्ति को आउट कर वेलोसिटी को मुश्किल में डाल दिया. मिताली राज महज 1 रन बना सकीं और वेदा ने तो खाता ही नहीं खोला. अगले ओवर में झूलन गोस्वामी ने ओपनर डैनी वायट को भी 3 रन के निजी स्कोर पर पैवेलियन की राह दिखा दी. सुषमा वर्मा भी एक रन के स्कोर पर एकलस्टन का शिकार बनीं. पावरप्ले के बाद भी वेलोसिटी के विकेट गिरने का सिलसिला खत्म नहीं हुआ. बाएं हाथ की स्पिनर गायकवाड़ ने पिछले मैच की बेस्ट खिलाड़ी लूस को 4 रन पर निपटा दिया.
वेलोसिटी की प्लेइंग 11- शेफाली वर्मा, डेनियली वायट, मिताली राज, वेदा कृष्णमूर्ति, सुषमा वर्मा, सुनू लूस, शिखा पांडे, सुश्री दिव्यदर्शनी, एकता बिष्ट, लेग कासपेरेक, जहानारा आलम.
ट्रेलब्लेजर्स की प्लेइंग 11- स्मृति मंधाना, डिएंड्रा डॉटिन, रिचा घोष, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, हेमलता, नाट्टकन चांतम, सलमा खातून, सोफी एकलस्टोन, राजेश्वरी गायकवाड़ और झूलन गोस्वामी.