
धोनी ने ऋतुराज गायकवाड़ का दबाव कैसे कम किया? जानिए (फोटो साभार- ऋतुराज गायकवाड़ इंस्टाग्राम)
ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने कहा-एमएस धोनी ने मेरा मानसिक दबाव पूरी तरह खत्म कर दिया था
- News18Hindi
- Last Updated:
November 12, 2020, 9:02 PM IST
गायकवाड़ से की धोनी ने बात
ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने स्पोर्ट्स स्टार से खास बातचीत में बताया कि एमएस धोनी ने उनकी मानसिक स्थिति को पढ़ लिया था और फिर उनसे बातचीत कर पूरा दबाव कम किया. गायकवाड़ ने कहा, ‘मैं जानता था कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ मेरे सामने चुनौती होगी. मुझे बोल्ट, बुमराह और पैटिंसन जैसे गेंदबाजों का सामना करना था. मैं अपने पिछले मुकाबलों में खराब प्रदर्शन से काफी निराश था. मेरा आत्मविश्वास डगमगा गया था लेकिन उसके बाद धोनी मेरे पास आए और उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या तुम दबाव में हो.’ गायकवाड़ ने बताया, ‘धोनी ने मुझे कहा कि हम तुम पर दबाव नहीं बनाना चाहते लेकिन हमें तुमसे उम्मीदे हैं. मैं बस ये कहना चाहता हूं कि तुम अगले तीनों मैच खेलोगे चाहे तुम रन बनाओ या नहीं. बस उनक मुकाबलों का मजा उठाओ और अपने प्रदर्शन के बारे में मत सोचो.’
India vs Australia: विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया में रखा जाएगा खास ध्यान, रहने के लिए मिला पैंटहाउसगायकवाड़ ने कहा कि धोनी ने उन्हें खेल का मजा उठाने की सलाह दी. धोनी की ये सलाह गायकवाड़ के लिए काम कर गई और उन्होंने बैंगलोर के खिलाफ नाबाद 65, केकेआर के खिलाफ 72 और किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 62 रनों की पारी खेली. गायकवाड़ पहले तीन मैचों में फ्लॉप रहे थे लेकिन इसके बावजूद इस बल्लेबाज ने 6 मैचों में 51 की औसत से 204 रन बनाए.