इससे पहले बैंगलोर की शुरुआत खराब रही, उसके ओपनर जोशुआ फिलिपे महज 12 रन बनाकर आउट हुए. बैंगलोर की टीम पावरप्ले में 40 रन बना पाई और उसने एक विकेट गंवाया. बैंगलोर ने 7.4 ओवर में अपने 50 रन पूरे किये. विराट कोहली ने 23 गेंदों में 29 रनों की पारी खेली और वो बड़ा शॉट खेलने के फेर में अश्विन का शिकार बने. हालांकि देवदत्त पड्डिकल क्रीज पर डटे रहे और उन्होंने 40 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. हालांकि अर्धशतक लगाते ही पड्डिकल आउट हो गए. इसके बाद क्रिस मौरिस को भी नॉर्खिया ने 0 पर आउट कर दिया. अंत में शिवम दुबे और डिविलियर्स ने कुछ अच्छे शॉट लगाए और किसी तरह बैंगलोर को 150 के पार पहुंचाया. दुबे ने 17 और डिविलियर्स ने 35 रनों की पारी खेली.
इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपनी टीम में बदलाव किये हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने प्लेइंग इलेवन में 3 बदलाव करते हुए अक्षर पटेल, अजिंक्य रहाणे और डेनियल सैम्स को मौका दिया. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने शिवम दुबे और शाहबाज अहमद को मौका दिया है.
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन- शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, मार्कस स्टोयनिस, डेनियल सैम्स, अक्षर पटेल, आर अश्विन, कागिसो रबाडा, एनरिच नॉर्खिया.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन- जोश फिलीपी, देवदत्त पड्डिकल, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, शाहबाज अहमद, क्रिस मौरिस, इसरु उडाना, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल.
बता दें दिल्ली और बैंगलोर के बीच पिछली भिड़ंत 5 अक्टूबर को हुई थी. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 59 रनों से धमाकेदार जीत मिली थी. दिल्ली ने 197 रनों का बड़ा टारगेट खड़ा किया था. जवाब में बैंगलोर की टीम 20 ओवर में सिर्फ 139 रन ही बना सकी. कैगिसो रबाडा ने इस मैच में चार विकेट लिए थे.