मुंबईः शापूरजी पालोनजी समूह (Shapoorji Pallonji) ने टाटा ग्रुप (TATA Sons) से अलग होने की योजना सुप्रीम कोर्ट को गुरुवार को सौंप दी है. शापूरजी पालोनजी समूह और टाटा का संबंध करीब सात दशक पुराना है और अब इस संबंध में पूरी तरह से खटास आ चुकी है.
इतने लाख रुपये मूल्य की है हिस्सेदारी
उल्लेखनीय है कि साइरस मिस्त्री को 28 अक्टूबर, 2016 को टाटा संस के चेयरमैन पद से हटा दिया गया था. मिस्त्री परिवार की ओर से शीर्ष अदालत में कहा गया है कि टाटा में उनकी हिस्सेदारी का मूल्य 1.75 लाख करोड़ रुपये बैठता है. उच्चतम न्यायालय दोनों समूहों के बीच कानूनी विवाद की सुनवाई कर रहा है.
दो समूहों की कंपनी है टाटा संस
शापूरजी पालोनजी समूह ने उच्चतम न्यायालय में दावा किया है कि ‘टाटा संस प्रभावी तरीके से दो-समूहों की कंपनी है. इनमें टाटा समूह में टाटा ट्रस्ट, टाटा परिवार के सदस्य और टाटा की कंपनियां शामिल हैं. इनकी टाटा संस में कुल इक्विटी शेयर पूंजी 81.6 फीसदी है. वहीं मिस्त्री परिवार के पास शेष 18.37 फीसदी हिस्सेदारी है.’
समूह ने टाटा से अलग होने की योजना उच्चतम न्यायालय को सौंप दी है. टाटा संस मुख्य निवेश कंपनी है और यह टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी है. इसका मूल्यांकन सभी सूचीबद्ध शेयरों, गैर-सूचीबद्ध शेयरों, ब्रांड, नकदी और अचल संपत्तियों के हिसाब से निकाला गया है. टाटा संस में शापूरजी प़ालोनजी समूह की 18.37 फीसदी हिस्सेदारी का मूल्य उसके हिसाब से 1,75,000 करोड़ रुपये बैठता है.
टाटा ने कराया ब्रांड का मूल्यांकन
शापूरजी पालोनजी समूह ने कहा कि टाटा से अलग होने की योजना के तहत मूल्यांकन में किसी तरह के विवाद को समाप्त करने के लिए सूचीबद्ध संपत्तियों में प्रो-राटा के आधार पर विभाजन किया जा सकता है. शेयर का मूल्य पहले ही पता है. इसके अलावा ब्रांड का भी प्रो-राटा विभाजन हो सकता है. टाटा द्वारा पहले ही ब्रांड का मूल्यांकन कराया जा चुका है और इसे प्रकाशित भी किया गया है.
इसके अलावा गैर-सूचीबद्ध संपत्तियों के लिए किसी तटस्थ तीसरे पक्ष से मूल्यांकन कराया जा सकता है. इसमें शुद्ध कर्ज को समायोजित करना होगा.
बिना नकद निपटान के तहत शापूरजी पालोनजी ने टाटा की उन की सूचीबद्ध इकाइयों में प्रो-राटा शेयरों की मांग की है, जिनमें टाटा संस की हिस्सेदारी है. बयान में उदाहरण देते हुए कहा गया है कि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) में टाटा की हिस्सेदारी 72 फीसदी है. टाटा संस में उसकी 18.37 फीसदी की हिस्सेदारी के हिसाब से टीसीएस में उसका हिस्सा 13.22 फीसदी बैठता है. कंपनी के मौजूदा बाजार पूंजीकरण के अनुसार यह 1,35,000 करोड़ रुपये बैठेगा.
यह भी पढ़ेंः नवंबर में आने वाले हैं बड़े त्योहार, निपटा लें बड़े काम, 15 दिन बंद रहेंगे बैंक
ये भी देखें—