चेन्नई सुपर किंग्स ने की धीमी बल्लेबाजी
चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने 20 ओवर में 126 रन बनाए. चेन्नई को पहला झटका तीसरे ओवर में ही लग गया था जब स्टार बल्लेबाज फाफ डु प्लेसी केवल 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. आर्चर की गेंद पर उन्होंने जोस बटलर को कैच थमाया. इसके कुछ समय बाद ही शेन वॉटसन भी आठ रन बनाकर कार्तिक त्यागी का शिकार बने.
हालांकि सैम कर्रन बड़े शॉट खेलने की कोशिश में लगे रहे लेकिन 22 रन बनाकर श्रेयस गोपाल का शिकार बने. अंबाती रायडू भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. 13 रन बनाते हुए उन्होंने दो बाउंड्री जरूर जड़ी. यहां से रवींद्र जडेजा और धोनी ने पारी को संभाला. दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी भी हुई. हालांकि धोनी 18वें ओवर सिंगल को डबल में बदलने की कोशिश में रन आउट हो गए. वह केवल 28 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग इलेवन: फाफ डू प्लेसी, सैम कुरेन, शेन वॉटसन, अंबाती रायडू, एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, पीयूष चावला, जोश हेजलवुड
CSK vs RR, IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: जोस बटलर, रॉबिन उथप्पा, संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स, रियान पराग, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, अंकित राजपूत, कार्तिक त्यागी