नई दिल्ली. किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत काफी खराब रही और तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा को युवा गेंदबाज अर्शदीप ने बोल्ड करके मुंबई को 23 रन पर पहला झटका दे दिया. रोहित सिर्फ 9 रन ही बना पाए. इसके कुछ देर बाद ही चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर मोहम्मद शमी ने सूर्यकुमार यादव को आउट करके 24 रन मुंबई को दूसरा झटका दे दिया. इशान किशन का बल्ला भी रविवार को शांत रहा और छठे ओवर की पहली गेंद पर अर्शदीप का शिकार बन गए. पावरप्ले में मुंबई ने 43 रन पर 3 बड़े विकेट गंवा दिए थे.इसके बाद सलामी बल्लेबाज डिकॉक ने क्रुणाल पंड्या के साथ 58 रन की साझेदारी कर मुंबई को संभालने की कोशिश की.
किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. दोनों ने ही अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया. मुंबई एक जीत से प्लेऑफ के बेहद करीब पहुंच जाएगा, जबकि पंजाब एक और हार से दौड़ से बाहर हो सकता है.
मुंबई इंडियंस प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, क्विंटन डि कॉक, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, कायरन पोलार्ड, नाथन कूल्टर नाइल, राहुल चाहर ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह
किंग्स इलेवन पंजाब प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोल्स पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, दीपक हुड्डा, क्रिस जॉर्डन, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह