आईपीएल 2020 (IPL 2020) में आज सोमवार को अंकतालिका में बीच के स्थानों पर मौजूद किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच मुकाबला होगा. प्लेऑफ की रेस में बने रहने और अपनी जगह पक्की करने के लिए दोनों टीमों के लिए जीतना अहम है. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम ने 11 में से छह मैचों में जीत हासिल की है और वह 12 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है. वहीं किंग्स इलेवन पंजाब ने भी 11 मैचों में से पांच मैचों में जीत हासिल की है और वह कोलकाता नाइट राइडर्स से केवल एक ही स्थान नीचे है.
किंग्स इलेवन पंजाब की प्लेइंगल इलेवन:केएल राहुल, मनदीप सिंह, क्रिस गेल, निकोल्स पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, दीपक हुड्डा, क्रिस जॉर्डन, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक, ऑयन मॉर्गन, सुनील नरेन, पैट कमिंस, लॉकी फर्ग्युसन, कमलेश नागरकोठी, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती