स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लिस्बन
Updated Tue, 13 Oct 2020 08:35 PM IST
क्रिस्टियानो रोनाल्डो
– फोटो : सोशल मीडिया
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
पुर्तगाल के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। मंगलवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद उन्हें 14 दिनों के लिए क्वारंटीन में रहना पड़ेगा। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद रोनाल्डो स्वीडन के खिलाफ होने वाले नेशन्स लीग मैच से भी बाहर हो गए हैं।
पुर्तगाली फुटबॉल महासंघ ने मंगलवार को एक आधिकारिक बयान में इस खबर की पुष्टि की। बयान में लिखा, ‘क्रिस्टियानो रोनाल्डो को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद राष्ट्रीय टीम के साथ प्रशिक्षण से बाहर कर दिया गया था, इसलिए वह स्वीडन के खिलाफ नहीं खेलेंगे। महासंघ ने कहा कि रोनाल्डो को कोई लक्षण नहीं हैं और वह ठीक हैं।