नई दिल्ली : सोशल मीडिया (Social Media) कंपनी फेसबुक की सार्वजनिक नीति मामलों की प्रमुख (Public policy director facebook) अंखी दास (Ankhi Das) ने पद से इस्तीफा दे दिया है. वह सोशल मीडिया मंच पर नफरत फैलाने वाली टिप्पणियों को लेकर पाबंदी लगाने के मामले में कथित पक्षपात करने को लेकर चर्चा में थीं.
फेसबुक के भारत में प्रबंध निदेशक अजीत मोहन ने ई-मेल के जरिये बयान में कहा कि ‘अंखी दास ने फेसबुक में अपने पद से हटने का निर्णय किया है. उन्होंने जन सेवा में अपनी रुचि के अनुसार काम करने के लिये यह कदम उठाया है. अंखी हमारे उन पुराने कर्मचारियों में शामिल हैं, जिन्होंने कंपनी को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभायी.’
अधिकारी पर लगा था आरोप
उन पर मानकों को पूरा नहीं करने के आरोप लगे थे, लेकिन फेसबुक ने उन आरोपों को खारिज कर दिया था.
LIVE TV