नई दिल्ली: कल महंगा होने के बाद आज सोने और चांदी (Gold-Silver) की कीमतों में फिर हल्की नरमी है. हालांकि सोना सुबह से ही एक दायरे में कारोबार कर रहा है. कल सोने और चांदी में अच्छी बढ़त देखने को मिली थी. लेकिन आज बाजार खुलते ही दोनों मेटल्स में सुस्ती के साथ कारोबार हो रहा है.
सोना-चांदी में हल्की कमजोरी
फिलहाल MCX पर गोल्ड का दिसंबर वायदा 150 रुपये की कमजोरी के साथ 50531 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. कल सोना 50687 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. अगस्त में सोने ने रिकॉर्ड ऊंचाई 56379 को छुआ था. तब से लेकर अबतक इन तीन महीनों के दौरान सोना 5800 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ है.
चांदी की कीमतों में भी सीमित दायरे में कारोबार हो रहा है. MCX पर चांदी का दिसंबर वायदा 200 रुपये की कमजोरी के साथ 61887 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रहा है. कल चादीं 62095 रुपये के भाव पर बंद हुई थी. हालांकि इंट्रा डे में चांदी कल के भाव से ऊपर भी निकली थी, लेकिन ज्यादा देर तक टिक नहीं सकी.
हाजिर बाजार में सोना-चांदी
IBJA की वेबसाइट के मुताबिक हाजिर बाजार में सोना कल के मुकाबले 200 रुपये सस्ता है. कल हाजिर बाजार में 24 कैरेट सोना का भाव 51023 रुपये पर चल रहा था आज भाव 50813 रुपये प्रति 10 ग्राम है. इसी तरह चांदी में कल के मुकाबले भाव 900 रुपये कम हुए हैं. हाजिर बाजार में कल चांदी का भाव 62540 पर था, जबकि आज का भाव 61622 पर खुला है.
विदेशी बाजार सोना-चांदी
डॉलर में मजबूती की वजह से विदेशी बाजारों में सोना हल्की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. स्पॉट गोल्ड 1,903.16 डॉलर प्रति आउंस के साथ कारोबार कर रहा है. अमेरिका में राहत पैकेज की उम्मीद के चलते सोने में गिरावट ज्यादा नहीं हुई. चांदी में हल्की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है, चांदी हल्की गिरावट के साथ 24.43 डॉलर प्रति आउंस पर है.
ये भी पढ़ें: सेक्शन 80C के अलावा भी बचा सकते हैं Income Tax, ये रहे 10 तरीके
LIVE TV