नई दिल्ली: खराब विदेशी संकेतों के बीच आज भारतीय बाजारों की शुरुआत गिरावट के साथ हुई, लेकिन कुछ मिनटों में ही बाजार ने ये कमजोरी रिकवर कर ली. सेंसेक्स 100 अंक नीचे खुला था, लेकिन सिर्फ 5 मिनट के कारोबार में ही ये हरे निशान में लौट आया. सेंसेक्स अब 80 अंकों की मजबूती के साथ 39820 के ऊपर कारोबार कर रहा है. निफ्टी में भी अब 25-30 अंकों की तेजी दिख रही है, ये भी 11670 के ऊपर टिकने की कोशिश कर रहा है.
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी बैंक में मजबूती लौटी है. ऑटो भी सवा परसेंट तक मजबूत हुआ है. IT, मेटल, मीडिया, फार्मा शेयरों में भी खरीदारी का रूझान दिख रहा है.
निफ्टी में बढ़ने वाले
एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक, हिंडाल्को, कोल इंडिया, IOC, टाटा मोटर्स, BPCL, विप्रो, नेस्ले इंडिया, UPL, HDFC लाइफ,
निफ्टी में गिरने वाले
पावर ग्रिड, HUL, मारुति, आयशर मोटर्स, HDFC, कोटक बैंक, ICICI बैंक, भारती एयरटेल
बैंक शेयरों में तेजी
इंडसइंड बैंक, IDFC फर्स्ट, PNB, एक्सिस बैंक, SBI, RBL बैंक, HDFC बैंक
ऑटो शेयरों ने पकड़ी रफ्तार
TVS मोटर्स, अमाराराजा बैटरी, टाटा मोटर्स, अशोक लेलैंड, बॉश, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारत फोर्ज
IT में लौटी खरीदारी
एम्फैसिस, नौकरी डॉट कॉम, विप्रो, HCL टेक, कोफोर्ज, TCS, माइंडट्री
फार्मा की सेहत सुधरी
कैडिला हेल्थ, अरबिंदो फार्मा, बायोकॉन, सनफार्मा, टॉरेंट फार्मा, एल्केम, सिप्ला, डॉ. रेड्डीज
LIVE TV