दुबई: इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (IPL 2020) में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के कप्तान के एल राहुल बल्ले से हर मैच में रनों की बारिश कर रहे हैं. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ भी 77 रनों की विस्फोटक पारी खेलने के बाद राहुल ये बता दिया है कि यह सीजन उनका है.
टूर्नामेंट में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सबसे अधिक रनों के मामले में औरेंज कैप भी लोकेश राहुल के सर पर विराजमान है. ऐसे में एम आई के खिलाफ बल्ले से कमाल दिखाने वाले लाजवाब राहुल ने कई कीर्तिमान रच दिए हैं.
आईपीएल के लगातार 3 सीजन 500 रनों आंकड़ा पार किया
गौरतलब है कि के एल राहुल (K L Rahul) ने रविवार को मुंबई इंडियंस (MI) के सामने 51 बॉल में 77 रनों की शानदार पारी खेलकर आईपीएल 13 में 500 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. जिसके तहत दुनिया की इस सबसे बड़ी टी20 लीग में लोकेश राहुल पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.
Another FIFTY for @klrahul11 in #Dream11IPL 2020.
Can he take his team home tonight? pic.twitter.com/z0W2tyDEM9
— IndianPremierLeague (@IPL) October 18, 2020
जिन्होंने आईपीएल के तीन लगातार सीजन में 500 से ऊपर रन बनाए हैं. आईपीएल में 500 रन बनाने के सफर की शुरुआत राहुल ने साल 2018 के आईपील से की थी.आईपीएल 11 (IPL 11) में के एल राहुल ने 659 रन बनाए. उसके बाद पिछले आईपीएल में राहुल के बल्ले से 593 रन निकले और अब इस सीजन में भी मात्र 9 मैचों के बाद लोकेश ने 500 से अधिक का रन बना लिए हैं.
आईपीएल 2020 में राहुल के नाम 1 शतक और 5 अर्धशतक
आईपीएल 13 (IPL 13) में राहुल की लाजवाब फॉर्म का अंदाजा उनके इस सीजन के आंकड़ों से लगाया जा सकता है. इस टूर्नामेंट के तहत के एल राहुल ने अब तक 9 मैच खेले हैं. इन 9 मुकाबलों में राहुल ने 46.33 के बेहतरीन बैटिंग औसत के दम पर कुल 525 रन बनाए हैं. इसके अलावा राहुल ने इस सीजन 1 शतक और 5 अर्धशतक भी जड़े हैं.
लोकेश राहुल ने इस आईपीएल संस्करण के तहत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ नाबाद 132 रनों की पारी खेलकर आईपीएल करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया है. ऐसे में राहुल के पास अब भी लीग स्टेज के 5 मैच बाकी हैं, जिसमें वह एक आईपीएल सीजन में अपने सबसे अधिक 659 रनों के रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं.