दुबई: आईपीएल 2020 के 43वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले खेलते हुए 3 ओवर में 13-0 रनों का स्कोर बना लिया है. टीम के बल्लेबाज केएल राहुल (7) और मंदीप सिंह (6) क्रीज पर डटे हुए हैं.
हैदराबाद की टीम में शहबाज नदीम की जगह खलील अहमद आए हैं. जबकि पंजाब की टीम में मयंक अग्रवाल और जिम्मी नीशाम के स्थान पर क्रिस जॉर्डन और मंदीप सिंह को शामिल किया गया है.
पंजाब की पारी का हुआ आगाज
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब की पारी शुरू हो गई है. टीम के सलामी बल्लेबाज मैदान पर मौजूद.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
किंग्स इलेवन पंजाब (Kings Eleven Punjab Team): केएल राहुल (कप्तान), क्रिस गेल, मंदीप सिंह, निकोलस पूरन, ग्लैन मैक्सवेल, क्रिस जॉर्डन, रवि बिश्नोई, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह.
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad Team): डेविड वार्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, जेसन होल्डर, मनीष पांडे, विजय शंकर, अब्दुल शमद, प्रियम गर्ग, राशिद खान, टी नटराजन, खलील अहमद और संदीप शर्मा.