दुबई: आईपीएल 2020 के 36वें मैच में मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 2 ओवर में 15-0 रनों का स्कोर बना लिया है. टीम के बल्लेबाज रोहित शर्मा (9) और क्विंटन डीकॉक (6) क्रीज पर डटे हुए हैं.
इससे पहले इस सीजन के दौरान खेले गए इन दोनों टीमों के पहले मैच में मुंबई ने किंग्स इलेवन की टीम को 48 रनों से पछाड़ दिया था. ऐसे में पंजाब की टीम पुरानी हार का बदला लेना चाहेगी. इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलवेन प्रकार है.
मुंबई इंडियंस की पारी का हुआ आगाज
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए एम आई की पारी की शुरुआत हो चुकी है. टीम के सलामी बल्लेबाज क्रीज पर मौजूद.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians Team): रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डीकॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, नाथन कुल्टर नाइल, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट.
किंग्स इलेवन पंजाब (Kings Eleven Punjab Team): लोकेश राहुल (कप्तान), क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, मुजीब उर रहमान, क्रिस जॉर्डन, मरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह.