नई दिल्ली: फिनटेक कंपनी (Fintech company) पेटीएम (Paytm) ने सोमवार को कहा कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी पेटीएम मनी (Paytm Money) ने बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) से मंजूरी के बाद अपने प्लेटफॉर्म पर एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ETF) शुरू किया है.
एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ETF) प्रतिभूतियों का एक संग्रह है, जिसे लोग स्टॉक एक्सचेंज में ब्रोकरेज फर्म के माध्यम से खरीद या बेच सकते हैं.
पेटीएम मनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) वरुण श्रीधर ने बयान में कहा, ‘ईटीएफ निवेश के ऐसे रास्ते हैं, जिन्हें हर किसी को अपने पोर्टफोलियो में कम लागत पर सूचकांक या बाजार से जुड़े रिटर्न कमाने के लिये जोड़ना चाहिए. हम आवश्यक कारकों के साथ एक उपयोक्ता के अनुकूल इंटरफेस की पेशकश कर रहे हैं, ताकि वे असानी से निर्णय ले सकें और अपनी पसंद के ईटीएफ में आसानी से निवेश कर सकें’.
उन्होंने कहा कि कंपनी अगले 12-18 महीनों में ईटीएफ में मंच के माध्यम से निवेश करने के लिये एक लाख यूजर्स को लक्ष्य कर रही है.
(इनपुट-भाषा से)
यह भी पढ़ेंः केवल चार तरह के आधार कार्ड हैं वैलिड, UIDAI ने साथ ही दी ये सलाह
ये भी देखें—