नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम और रॉयल बैंगलोर (RCB) के फिरकी गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की होने वाली बीवी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) सोशल मीडिया की नई सेंसेशन क्वीन बन गई हैं. आए दिन धनश्री कोई न कोई नया डांस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. पेशेवर पर डांसर के तौर पर चहल की फ्यूचर वाइफ के इन डांस वीडियो को फैन्स भी काफी पंसद करते हैं. इस बीच हाल ही में धनश्री वर्मा ने एक और लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है, जिसमें धनश्री वर्मा अपने डांस मूव्स से इंटरनेट पर आग लगा रही हैं.
धनश्री के ठुमकों में है दम
गौरतलब है कि इन दिनों धनश्री वर्मा अपने होने वाले पति और आरसीबी (Royal Challengers Bangalore) के जादूगर स्पिनर युजवेंद्र चहल के साथ इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (IPL 2020) को लेकर यूएई में हैं. ऐसे में गौर करें धनश्री वर्मा के इस लेटेस्ट डांस वीडियो की तरफ तो,
आप देख सकते हैं कि कैसे वह इस वीडियो में अपने दमदार ठुमकों से सोशल मीडिया पर कोहराम मचा रही हैं. दरअसल धनश्री वर्मा ने अपने ऑफिशियल इंस्ट्राग्राम हैंडल पर इस वीडियो को शेयर किया है.
जिसमें धनश्री इस साल के शुरुआत में रिलीज हुई बॉलीवुड सुपरस्टार सैफ अली खान की फिल्म जवानी जानेमन के गाने गल्ला गोरियां पर नाचते हुई नजर आ रही हैं. धनश्री के साथ इस वीडियो में आपको उनके डांस क्रयू मेंबर्स भी दिखाई दे रहे हैं.
वीडियो को मिल चुके हैं ढाई लाख से ज्यादा लाइक्स
चहल की मंगेतर धनश्री वर्मा के इस शानदार वीडियो पर फैन्स जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं. जिसके तहत धनश्री के इस वीडियो पर अब तक लगभग ढाई लाख लाइक्स आ चुके हैं. यह पहला मौका नहीं है, जब धनश्री वर्मा इस तरह से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं.
इससे पहले भी धनश्री वर्मा के कई डांस वीडियो इंटरनेट पर वायरल होते रहे हैं. मालूम हो कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने इसी साल लॉकडाउन के दौर में एक दूसरे से सगाई की थी और जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बधने जा रहे हैं.