नई दिल्लीः तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (The Telangana State Council of Higher Education) हैदराबाद ने शनिवार ( 24 अक्टूबर) 2020 को तमाम कोर्स में एडमिशन के लिए प्रोविजनल अलॉटमेंट सीटों की लिस्ट जारी की है. जिन छात्रों ने काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था वे TSCHE की ऑफीसियल वेबसाइट tsche.ac.in या tseamcet.nic.in. पर जाकर अपना रिजल्ट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.
28 अक्टूबर तक जमां करें फीस
वहीं जो छात्र अलॉट सीट लेना चाहते हैं, उन्हें 24 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक अपनी ट्यूशन फीस का भुगतान करना होगा और इसके साथ ही सेल्फ रिपोर्टिंग भी करनी होगी. TSCHE द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, विभिन्न कोर्स के लिए भुगतान प्रक्रिया और स्लॉट बुकिंग 29 अक्टूबर से होगी. यह एडमिशन का फाइनल फेज यानी अंतिम चरण होगा. जानकारी के लिए बता दें कि TS EAMCET एग्जाम को मंजूरी देने वाले सिर्फ काउंसलिंग प्रोसेज में भाग लेने के लिए पात्र (eligible) होंगे. इस एग्जाम के लिए सीटें मेरिट के आधार पर अलॉट होती हैं. हालांकि, सीटों की फाइलिंग करते वक्त कंडीडेट की पसंद का भी ध्यान रखा जाता है और उसे उसकी पसंदीदा सीट अलॉट की जाती है.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में मंदिर खोलने के लिए आंदोलन की शुरुआत, VHP ने शिरडी में डाला डेरा
31 अक्टूबर तक फ्रीजिंग का मौक
मेरिट लिस्ट में, TS EAMCET को 75 प्रतिशत (weightage) और बाकी 25 फीसदी वेटेज संबंधित समूह विषयों जैसे गणित या जीव विज्ञान, भौतिकी, (biology or physics), रसायन विज्ञान (chemistry) में प्राप्त अंकों दिए जाते हैं. बुक स्लॉट के लिए प्रमाणपत्र सत्यापन 30 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा. TS EAMCET के लिए स्टूडेंट्स को 31 अक्टूबर तक का एक मौका दिया जाएगा और फ्रीजिंग का मौका 31 अक्टूबर तक खुला रहेगा. सीटों के लिए प्रोविजनल अलॉटमेंट लिस्ट 2 नवंबर को जारी की जाएगी. अगर इसके माध्यम से सीटें नहीं भरी जाती हैं, आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, स्पॉट एडमिशन 4 नवंबर को होंगे.
ये भी पढ़ें- अब्दुल्ला और मुफ्ती को मुख्तार अब्बास नकवी ने दी नसीहत, बोले- BJP के खिलाफ रहिए लेकिन…
TS EAMCET एग्जाम के बारे में जानिए
TS EAMCET का एग्जाम जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (Jawaharlal Nehru Technological University) और हैदराबाद उच्च शिक्षा के तेलंगाना राज्य परिषद की ओर से कंडक्ट किया जा रहा है. इंजीनियरिंग, कृषि और फार्मेसी में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा रही है. परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी बीई, बीटेक और फार्मेसी सहित स्नातक स्तर के इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में पार्श्व प्रवेश (lateral entry) के लिए पात्र होंगे.