
ईशान किशन (फोटो- MI)
Most Sixes in IPL 2020: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के 22 साल के ईशान किशन (Ishan Kishan)ने सबसे ज्यादा छक्का लगाने की रेस में हर बड़े से बड़े क्रिकेटर को पीछे छोड़ दिया है.
- News18Hindi
- Last Updated:
November 6, 2020, 8:51 AM IST
तोड़ा संजू सैमसन का रिकॉर्ड
आईपीएल के मौजूदा सीज़न में संजू सैमसन सबसे ज्यादा छक्के लगाने की दौड़ में सबसे आगे चल रहे थे. उन्होंने 14 पारियों में 26 छक्के लगाए थे. लेकिन ईशान ने गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 3 करारे छक्के लगा कर सैमसन का रिकॉर्ड तोड़ दिया. अब ईशान के 29 छक्के हो गए हैं. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के ही हार्दिक पंड्या हैं. उन्होंने अब तक 25 छक्के लगाए हैं. जबकि गेल ने इस साल सिर्फ 7 पारियों में 23 छक्के लगाए थे.
ये भी पढ़ें:- IPL 2020, Qualifier 1: सिर्फ 8 गेंदों ने दिल्ली कैपिटल्स का कर दिया काम तमाम, मुंबई खिताब से एक कदम दूरएक सीज़न में सबसे ज्यादा छक्के का रिकॉर्ड
वैसे आईपीएल के एक सीज़न में सबसें ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है. उन्होंने साल 2012 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए 59 छक्के लगाए थे. इस लिस्ट में दूसरे नंबर जमैका के एक और क्रिकेटर आंद्रे रसेल का नाम है. उन्होंने साल 2019 में केकेआर के लिए खेलते हुए 52 छक्के लगाए थे. तीसरे नंबर पर भी गेल का ही नाम है. उन्होंने साल 2013 में आरसीबी के लिए ही खेलते हुए 51 छक्के लगाए थे. जबकि अब आईपीएल के एक सीज़न में सबसे ज्यादा छक्का लगाने की रेस में ईशान किशन 29 छक्कों के साथ चौथे नंबर पर आ गए हैं.