जीएसटी अधिकारियों ने फर्जी चालान के आरोप में 140 लोगों को गिरफ्तार किया Leave a Comment / जरा हटके / By rishik राजस्व विभाग के सूत्रों ने कहा कि दिल्ली और हिमाचल प्रदेश की कुछ कंपनियों के खिलाफ जांच की जा रही है, जिन पर आरोप है कि वे लुधियाना और जालंधर के ट्रांसपोर्टरों के जरिए कम कीमत दिखाकर माल की आवाजाही कर रही थीं।