नई दिल्ली. एडिलेड में 36 रन पर सिमटने की शर्मिंदगी झेलने वाली भारतीय टीम शनिवार (26 दिसंबर) को एडिलेड में शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में बराबरी के इरादे से उतर रही है. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. विराट कोहली की गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे कमान संभाल रहे हैं. एडिलेड में मिली हार के बाद टीम इंडिया ने मेलबर्न के लिए प्लेइंग इलेवन में चार नए खिलाड़ियों को एंट्री दी है. शुभमन गिल को पृथ्वी शॉ की जगह ओपनिंग का मौका मिलेगा. चोटिल शमी की जगह मोहम्मद सिराज को मौका मिलेगा. रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत को भी प्लेइंग इलेवन में रखा गया है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं है. मेलबर्न का टेस्ट दोनों ही टीमों के लिए खास है. भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 100वीं बार टेस्ट मैच में एक दूसरे से भिड़ रही हैं.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग XI : जो बर्न्स, मैथ्यू वेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, केमरन ग्रीन, टिम पेन (कप्तान, विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क जोश हेजलवुड, नाथन लॉयन.
भारत प्लेइंग XI : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.