नई दिल्ली. एडिलेड में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारतीय टीम ने पहले दिन 6 विकेट पर 233 रन बनाए. पहले दिन विराट कोहली ने शानदार अर्धशतक लगाया, उन्होंने 74 रन बनाए. कोहली को अजिंक्य रहाणे ने 74 पर रन आउट करा दिया. पुजारा ने 43 रनों की पारी खेली. उपकप्तान रहाणे ने भी 42 रनों की पारी खेली. इससे पहले भारत ने डिनर ब्रेक तक 25 ओवर में भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 41 रन है. पृथ्वी शॉ की कमजोर तकनीक की एक बार फिर कलई खुल गई. शॉ खाता खोले बगैर मैच की दूसरी ही गेंद पर आउट हो गए. उन्हें मिशेल स्टार्क ने बोल्ड किया. सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल 40 गेंद में 17 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार हुए. पुजारा ने सुबह के सत्र में नई गेंद का बखूबी सामना किया. वह 2018-19 की सीरीज में भी ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण के सामने चट्टान की तरह खड़े रहते थे. ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों ने हालांकि इतना दबाव बना दिया था कि पुजारा ने लगातार 34 डॉट गेंदें खेली.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय प्लेइंग XI: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अंजिक्य रहाणे (उप कप्तान), हनुमा विहारी, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और रविचंद्रन अश्विन.
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग XI: जो बर्न्स, मैथ्यू वेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, टिम पेन (कप्तान और विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, जोश हेजलवुड.