मुंबई के लिए सबसे ज्यादा 30 गेंदों में नाबाद 55 रन ईशान किशन ने बनाए. सूर्यकुमार यादव ने भी 51 रनों की पारी खेली. अंत में हार्दिक पंड्या ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 14 गेंदों में नाबाद 37 रन बनाए. डीकॉक ने भी 40 रनों की बेहतरीन पारी खेली. पंड्या ने अपनी पारी में 5 छक्के जड़े. दिल्ली के लिए आर अश्विन ने सबसे अच्छी गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट झटके.
इससे पहले मुंबई इंडियंस की शुरुआत खराब रही, उसके कप्तान रोहित शर्मा दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर 0 पर आउट हो गए. हालांकि इसके बावजूद मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक और सूर्यकुमार यादव ने दिल्ली पर हल्ला बोल दिया. डिकॉक और सूर्यकुमार यादव ने खुलकर बल्लेबाजी करते हुए पावरप्ले में मुंबई का स्कोर 63 रन तक पहुंचा दिया. पावरप्ले में इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 8 चौके और 2 छक्के लगाए. हालांकि 8वें ओवर में अश्विन ने दिल्ली को दूसरी कामयाबी दिलाई. उन्होंने डिकॉक को 40 रन के स्कोर पर धवन के हाथों कैच आउट कराया. डिकॉक और सूर्यकुमार के बीच महज 37 गेंदों में 62 रनों की साझेदारी हुई. सूर्यकुमार यादव ने जबर्दस्त बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. हालांकि अर्धशतक पूरा करते ही सूर्यकुमार नॉर्खिया को विकेट दे बैठे. सूर्यकुमार ने 51 रन बनाए. इसके बाद मुंबई इंडियंस को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब पोलार्ड दूसरी ही गेंद पर 0 पर आउट हो गए. इसके बाद ईशान किशन और क्रुणाल पंड्या ने 23 गेंदों में 39 रनों की साझेदारी कर मुंबई इंडियंस के स्कोर को दोबारा तेजी दी. इसमें क्रुणाल पंड्या सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हुए. अंत में ईशान किशन और हार्दिक पंड्या ने जबर्दस्त बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंदों में 60 रनों की अजेय साझेदारी की. हार्दिक पंड्या ने इस साझेदारी में 37 रन बनाए.
दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीत मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है. मुंबई इंडियंस ने अपनी प्लेइंग 11 में 3 बदलाव किये हैं. धवल कुलकर्णी, सौरभ तिवारी और जेम्स पैटिंसन की जगह जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या और ट्रेंट बोल्ट टीम में आए हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया.
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन- शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, मार्कस स्टोयनिस, अक्षर पटेल, कागिसो रबाडा, आर अश्विन, डेनियल सैम्स, एनरिच नॉर्खिया.
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन- क्विंटन डिकॉक, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, कायरन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, राहुल चाहर, नाथन कूल्टर नाइल, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह.
बता दें दोनों ही टीमों ने इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया है. अंक तालिका में मुंबई इंडियंस ने पहले और दिल्ली कैपिटल्स ने दूसरे नंबर पर जगह बनाई. हालांकि इस सीजन में मुंबई इंडियंस दूसरी सभी टीमों पर भारी पड़ी है. प्लेऑफ में भी उसका रिकॉर्ड गजब है. पिछले पांच प्लेऑफ मैचों में से 4 में मुंबई इंडियंस ने जीत हासिल की है, वहीं दिल्ली कैपिटल्स को 6 में से 5 प्लेऑफ मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है.
मुंबई इंडियंस ने लीग स्टेज में दिल्ली कैपिटल्स को हराया
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2020 के लीग मैचों में दिल्ली कैपिटल्स को दोनों बार मात दी. पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पांच विकेट से जीत दर्ज की, जिसमें क्विंटन डीकॉक और सूर्यकुमार यादव ने शानदार अर्धशतक लगाए. वहीं पिछले हफ्ते हुए मैच में दिल्ली कैपिटल्स को मुंबई इंडियंस ने महज 110 रनों पर रोक दिया और उसके बाद ईशान किशन ने महज 47 गेंदों में नाबाद 72 रन बनाकर टीम को 9 विकेट से एकतरफा जीत दिलाई.