टीम की बात करें तो मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव हुआ है. नाथन कूल्टर नाइल की जगह जेम्स पैटिंसन की टीम में वापसी हुई है. रोहित शर्मा चोट के चलते बाहर हैं और कायरन पोलार्ड ही मुंबई की कप्तानी कर रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. डालिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पर एक नजर.
मुंबई इंडियंस- क्विंटन डिकॉक, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, हार्दिक पंड्या, कायरन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, जेम्स पैटिंसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह
राजस्थान रॉयल्स- रॉबिन उथप्पा, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन, जोस बटलर, स्टीव स्मिथ, रियान पराग, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, अंकित राजपूत और कार्तिक त्यागी.
मुंबई का बेहतरीन प्रदर्शन, राजस्थान ने किया है निराश
इस सीजन में रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस 10 में से सात जीत के साथ शीर्ष दो पर कायम है. हालांकि मुंबई के लिए कप्तान रोहित की फिटेनस चिंता का विषय बनी होगी. वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए इस मैच में जीत दर्ज करना जरूरी होगा. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 10 विकेट की जीत से मुंबई ने फॉर्म में वापसी की, जबकि इससे पिछले मैच में वह किंग्स इलेवन पंजाब से सुपर ओवर में हार गई थी. वहीं दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स को पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से आठ विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी.
अबु धाबी में होगी रनों की बरसात
बता दें इस सीजन में अबु धाबी में पहली पारी का औसत स्कोर 147 रन रहा है लेकिन मुंबई इंडियंस ने इस मैदान पर खूब रन बनाए हैं. मुंबई का इस मैदान पर औसत स्कोर 185 रन है. इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती है.