मुंबई पिछला मैच हार गई थी, इसके बावजूद प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया गया. वहीं मुंबई के नियमित कप्तान रोहित शर्मा लगातार तीसरे मैच से बाहर हैं. कायरन पोलार्ड टीम की कमान संभाल रहे हैं. वहीं आरसीबी ने प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए हैं. नवदीप सैनी चोटिल हैं और उन्हें आराम दिया गया है. वहीं एरोन फिंच और मोईन अली को भी बाहर कर दिया गया. उनकी जगह शिमव दुबे, जोश फिलिप और डेल स्टेन को मौका दिया गया है.
दोनों टीमों की कोशिश जीत हासिल करके प्लेऑफ में जगह पक्की करने पर टिकी रहेंगी. मुंबई को पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स से आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. उसके 14 अंक हैं. विराट कोहली की अगुआई वाली आरसीबी के भी 14 अंक हैं. उसे भी रविवार को चेन्नई सुपरकिंग्स से हार झेलनी पड़ी थी. बुधवार को जो भी टीम जीत दर्ज करेगी उसकी प्लेऑफ में जगह सुरक्षित हो जाएगी.
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: ईशान किशन, क्विंटन डिकॉक, सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, कायरन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, जेम्स पैटिंसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन: देवदत्त पडिक्कल, जोश फिलिप, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, गुरकीरत सिंह, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, डेल स्टेन