टीम की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किये हैं. हैदराबाद ने जेसन होल्डर और शाहबाज नदीम को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया है.
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन- डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो, प्रियम गर्ग, मनीष पांडे, विजय शंकर, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, शाहबाज नदीम, संदीप शर्मा और टी नटराजन.
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन- बेन स्टोक्स, रॉबिन उथप्पा, संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ, जोस बटलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, अंकित राजपूत और कार्तिक त्यागी.
बता दें दोनों ही टीमों के लिए हर हार में जीत हासिल करना जरूरी है क्योंकि एक हार का मतलब दोनों ही टीमों के लिए आईपीएल 2020 की प्लेऑफ की रेस से बाहर होना जैसा है. राजस्थान रॉयल्स ने 10 में से 4 मैच जीते हैं और वो छठे नंबर पर है, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने 9 में से 3 मैच जीते हैं और वो 7वें नंबर पर है.
सनराइजर्स की टीम को प्ले ऑफ की उम्मीद जिंदा रखने के लिए अपने बाकी बचे पांचों मैच जीतने होंगे जबकि रॉयल्स की टीम जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी और टीम उम्मीद कर रही होगी कि सुपरकिंग्स के खिलाफ पिछले मैच की तरह इस मैच में भी उसके विदेशी खिलाड़ी उम्दा प्रदर्शन करेंगे. आईपीएल अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है और ऐसे में दोनों ही टीमों की राह आसान नहीं होगी और दोनों ही टीमों को पता है कि वे ढिलाई बरतने की स्थिति में नहीं हैं.
रॉयल्स ने दो बड़ी हार के बाद वापसी की है और सनराइजर्स के खिलाफ जीत की दावेदार होगी जिसे अपने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सुपर ओवर में हार झेलनी पड़ी.