इससे पहले राजस्थान को स्टोक्स ने अच्छी शुरुआत दिलाई. खासतौर पर बेन स्टोक्स ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान का स्कोर 4.2 ओवर में ही पचास के पार पहुंचा दिया है. स्टोक्स ने पंजाब के हर गेंदबाज चाहे वो शमी हों या अर्शदीप, सभी की जमकर धुनाई की. बेन स्टोक्स ने महज 24 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. हालांकि अर्धशतक लगाते ही वो क्रिस जॉर्डन का शिकार बन गए. स्टोक्स ने 26 गेंदों में 50 रन बनाए. स्टोक्स के आउट होने के बाद संजू सैमसन और उथप्पा ने भी तेजी से स्कोर आगे बढ़ाया. दोनों ने 51 रनों की साझेदारी की. हालांकि 30 रन के निजी स्कोर पर उथप्पा अपना विकेट गंवा बैठे. सैमसन भी 48 रन पर रन आउट हो गए लेकिन अंत में बटलर और स्मिथ ने टीम को जीत दिला दी.
इससे पहले पंजाब के लिए क्रिस गेल ने सबसे ज्यादा 99 रन बनाए. कप्तान केएल राहुल ने भी 46 रनों की पारी खेली. इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पंजाब ने पहला विकेट पहले ही ओवर में खो दिया. मनदीप सिंह को जोफ्रा आर्चर ने 0 पर आउट किया. चौथे ओवर में वरुण एरॉन की गेंद पर रियान पराग ने क्रिस गेल का कैच टपका दिया. ये कैच छोड़ना राजस्थान को महंगा पड़ गया क्योंकि इसके बाद क्रिस गेल ने राजस्थान के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. उन्होंने 2 छक्के और 3 चौके लगाए. केएल राहुल ने भी गजब के शॉट खेल पंजाब को पावरप्ले में 53 रनों तक पहुंचा दिया. इसके बाद क्रिस गेल ने महज 33 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. अर्धशतक के बाद क्रिस गेल का एक और कैच छूटा. इस बार राहुल तेवतिया ने गलती की. केएल राहुल ने 46 रनों की पारी खेली वो बेन स्टोक्स की गेंद पर आउट हुए. राहुल ने गेल के साथ 120 रनों की बड़ी साझेदारी की.
इसके बाद निकोलस पूरन ने तेज तर्रार बल्लेबाजी करते हुए 10 गेंदों पर 22 रन बनाए. क्रिस गेल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए टी20 में अपने 1000 छक्के पूरे किये लेकिन वो शतक से 1 रन दूर रह गए. गेल 99 रन पर आर्चर की गेंद पर बोल्ड हुए.