विराट कोहली (Virat Kohli) ने मैच के बाद कहा कि ईमानदारी से कहूं तो मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) को दूसरा ओवर देने का फैसला मैंने आखिरी समय पर किया था. उन्होंने कहा, ‘मैं वाशी (वाशिंगटन सुंदर) को नई गेंद सौंपने की सोच रहा था. टॉस गंवाना अच्छा रहा, क्योंकि हम भी पहले बल्लेबाजी करते. हमारी रणनीति वाशी और (क्रिस) मौरिस से गेंदबाजी का आगाज करवाना था, लेकिन तब हमने मौरिस और सिराज को नई गेंद सौंपने का फैसला किया.’
IPL POINTS TABLE: KKR की करारी हार के बाद दिलचस्प हुई प्ले ऑफ की लड़ाई, देखें लिस्ट में कौन कहां
उन्होंने कहा, ‘टीम प्रबंधन ने ऐसी संस्कृति तैयार की है, जहां सटीक रणनीति होती है. हमारे पास प्लान ए, प्लान बी और प्लान सी होता है. हमें इस रणनीति पर अमल करना होता है. हमने नीलामी में भी कुछ चीजें की थी जिसका फायदा मिल रहा है. आपके पास सभी योजनाएं होती है लेकिन आपको अपने खिलाड़ियों पर विश्वास होना चाहिए.’विराट कोहली ने क्रिस मौरिस और मोहम्मद सिराज की विशेष रूप से प्रशंसा की. उन्होंने कहा, ‘मौरिस जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं. वह ऐसे खिलाड़ी हैं, जो नेतृत्व करना चाहते हैं. वह ऊर्जावान हैं. वह गेंद से, बल्ले से और फील्डिंग में योगदान दे सकते हैं.’
IPL 2020: कोलकाता नाइट राइडर्स ने किया बैंगलोर के आगे सरेंडर, जानिए हार की बड़ी वजहें
कोहली ने कहा, ‘सिराज के लिए पिछला साल मुश्किल रहा और उसकी काफी आलोचना हुई. इस बार उसने कड़ी मेहनत की और वह नेट्स पर भी अच्छी गेंदबाजी कर रहा था. अब उसके परिणाम नजर आ रहे हैं.’
The many moods of #RCB Skipper, @imVkohli #Dream11IPL pic.twitter.com/dNyQXkpd8U
— IndianPremierLeague (@IPL) October 21, 2020
वहीं, केकेआर के कप्तान ऑयन मॉर्गन स्वाभाविक था कि इस हार से निराश थे, लेकिन उन्होंने कहा कि वह शीर्ष क्रम भारत के तीनों बल्लेबाजों शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी और नितीश राणा पर भरोसा बनाये रखेंगे. मॉर्गन ने कहा, ‘हमने शुरू में ही चार या पांच विकेट गंवा दिए. हम ऐसी शुरुआत नहीं चाहते थे. यह निराशाजनक था. आरसीबी ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन हमें उनका अच्छी तरह से सामना करना चाहिए था. ओस को ध्यान में रखकर हमें शायद पहले गेंदबाजी करनी चाहिए थी.’