
वरुण चक्रवर्ती ने नेहा खेडेकर के साथ शादी कर ली है (फोटो क्रेडिट: kkr/ arunkarthickkb इंस्टाग्राम अकाउंट)
कोरोना वायरस के कारण वरुण चक्रवर्ती को इस पल के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ा, क्योंकि लॉकडाउन लगने के कारण वरुण चेन्नई में थे और उनकी पत्नी नेहा मुंबई में फंस गई थीं
- News18Hindi
- Last Updated:
December 13, 2020, 2:17 PM IST
इस वजह से शादी को स्थगित करना पड़ गया था. दो बार आईपीएल का खिताब का जीतने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस कपल को बधाई देते हुए एक वीडियो भी शेयर किया, जहां वरुण रिसेप्शन के दौरान अपनी वाइफ के साथ क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं. वो अपनी वाइफ को गेंदबाजी करते दिख रहे हैं.
वरुण को आईपीएल के 13वें सीजन के लिए शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली टीम केकेआर ने मोटी रकम में खरीदा था. जिसके बाद इस गेंदबाज ने अपनी फ्रेंचाइजी को निराश भी नहीं किया और आईपीएल के इस सीजन में 6.84 की इकोनॉमी से कुल 17 विकेट लिए. आईपीएल के शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की टी20 टीम में मौका मिला.
यह भी पढ़ें :
’25 गेंदों पर 124 रन’ जड़कर रोहित शर्मा ने मनाई शादी की सालगिरह, जड़ा था तीसरा वनडे दोहरा शतक
Ind vs Eng 2021: आखिर क्यों नहीं उनके स्टेडिम को मिले मैच? नाराज क्रिकेट संघों ने BCCI से पूछे सवाल
हालांकि चोट के कारण वह टीम से बाहर हो गए और टी नटराजन को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया. नटराजन ने भी मौके का बखूबी फायदा उठाया. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला और इसके बाद वह तीन मैचों की टी20 के लिए भी टीम का अहम हिस्सा बने. चार मैचों में नटराजन ने कुल 8 विकेट लिए थे.