
बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन मोहम्मद सिराज ने दो विकेट झटके (PIC : AP)
मोहम्मद सिराज (mohammed siraj) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से डेब्यू किया
- News18Hindi
- Last Updated:
December 27, 2020, 10:03 AM IST
भारतीय टीम नवंबर में ऑस्ट्रेलिया पहुंची थी और इसके एक हफ्ते बाद 20 नवंबर को 26 वर्षीय सिराज के पिता मोहम्मद गौस का हैदराबाद में निधन हो गया, लेकिन कोविड-19 पाबंदियों के कारण वह घर नहीं लौट सके. उनके भाई इस्माइल ने कहा कि उनके पिता का सपना था कि सिराज टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करें और आखिरकार एमसीजी में शनिवार को उनका सपना पूरा हो गया.
4 बजे ही टीवी के सामने बैठ गया था परिवार
इस्माइल ने हैदराबाद से पीटीआई से कहा कि मेरे पिता का सपना था कि सिराज को टेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व करना चाहिए. वह हमेशा सिराज को नीली और सफेद जर्सी में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए देखना चाहते थे इसलिए आज हमारा सपना पूरा हो गया. हम पूरी रात नहीं सोए थे.यह भी पढ़ें :
INDvsAUS:टिम पेन ने एक हाथ से लपका शानदार कैच, पवेलियन लौटे पुजारा, VIDEO
सुबह 4 बजे ही टीवी ऑन कर लिया था. हमारे लिए यह गौरवान्वित पल है. सिराज देश के लिये एक वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं. बॉक्सिंग डे टेस्ट में डेब्यू करते हुए सिराज ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 40 रन देकर 2 बड़े विकेट लिए. सिराज ने मार्नस लाबुशेन और कैमरून ग्रीन को अपना शिकार बनाया था. (भाषा इनपुट के साथ)