अमेज़न का कहना है कि सेल में ग्राहक सैमसंग, LG, Whirlpool, IFB, Boat, Sony और JBL जैसे ब्रैंड के हाई-वैल्यू प्रोडक्ट्स पर बड़ी बजत कर सकेंगे. इसके अलावा अमेज़न इंडिया कई तरह के फाइनैंस ऑप्शन भी दे रही है. इसमें no-cost EMI और एक्सचेंज ऑफर की सुविधा दी जाएगी. इसके साथ ही Bank of Baroda क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड EMI के ज़रिए 1,250 तक और 1,500 रुपये तक के ट्रांसैक्शन पर 10% का डिस्काउंट दिया जाएगा. आइए जानते हैं सेल में मिलने वाली बेस्ट डील्स के बारे में…
Large Appliances पर 40% तक की छूट>>बेस्ट-सेलिंग वॉशिंग मशीन पर पाएं 35% तक की छूट
>> 6,490 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदें रेफ्रिजरेटर्स
>>डैकिन, एलजी, सैन्यो, वोल्टाज जैसे टॉप ब्रैंड्स के AC (एयर कंडीशनर्स) पर मिल रही है 35% तक की छूट.
>>ग्राहक माइक्रोवेव्स पर 40% तक का डिस्काउंट पा सकते हैं,
>> किचन के लिए चिमनी पर ग्राहकों को 40% तक की छूट दी जा रही है.
टीवी पर भी बड़ा ऑफर
ग्राहक टेलीविजन पर 30% तक की छूट पा सकते हैं.
>>32 इंच टीवी पर 25% तक की छूट पाई जा सकती है.
>>ग्राहक एंड्रॉयड टीवी पर 30% तक की बचत कर सकते हैं.
>>प्रीमियम टीवी पर ग्राहकों को 30% तक का डिस्काउंट दिया जाएगा.
लैपटॉप, टैबलेट, हेडफोंस पर सस्ते में
Boat, JBL, Mi जैसी ब्रैंड के साउंड बार्स पर 30% तक की छूट पाई जा सकती है. वहीं बोट, जेबीएल जैसी कंपनी के हेडफोंस पर 50% तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा Bose, सोनी, हरमन कार्डन के प्रीमियम हेडफोंस और स्पीकर्स पर 9 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन दिया जा रहा है. बात करें कैमरे की तो 12 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई के साथ 27,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर DSLR, मिररलेस और प्वॉइंट शूट कैमरा खरीदा जा सकता है.
इस सेल में ग्राहक टॉप ब्रैंड्स के लैपटॉप और डेस्कटॉप पर 30,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं. वहीं 30% तक के डिस्काउंट पर टॉप ब्रैंड्स के टैबलेट्स को घर लाया जा सकता है. इसके अलावा टॉप ब्रैंड्स की स्मार्ट वॉच और फिटनेस ट्रैकर्स पर 40% तक की छूट भी पाई जा सकती है.
https://hindi.news18.com/news/tech/amazon-mega-salary-days-from-1st-january-to-3rd-january-new-year-first-sale-get-huge-discount-aaaq-3395657.html