
क्रिस गेल
सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ क्रिस गेल (Chris Gayle) ने सिर्फ 29 गेंदों पर 51 रनों की तूफानी पारी खेलकर किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) को टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं जीत दिला दी.
- News18Hindi
- Last Updated:
October 27, 2020, 12:12 PM IST
गेल का रिटायरमेंट प्लान
केकेआर के खिलाफ क्रिस गेल और मंदीप सिंह ने दूसरे विकेट के लिए सौ रनों की साझेदारी की. मैच के बाद क्रिस गेल ने मंदीप सिंह का इंटरव्यू किया. इसी दौरान मंदीप ने गेल से कहा कि वो कभी भी क्रिकेट से रिटायर न हों. इसके बाद गेल ने हंसते हुए कहा, ‘क्या आपने सुना इन्होंने क्या कहा?’ रिटायरमेंट को कैंसिल कीजिए. मैं फिलहाल रिटायरमेंट नहीं ले रहा हूं. मैं युवाओं के साथ खेलता रहूंगा.’
नॉन स्टॉप क्रिकेटबता दें कि क्रिस गेल 21 साल से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं. साल 1999 में उन्होंने भारत के खिलाफ ही टोरंटो के मैदान पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. पिछले साल अगस्त में भारत के खिलाफ वनडे सीरीज़ के दौरान पोर्ट ऑफ स्पेन के मैदान पर लगा था कि गेल रिटायरमेंट ले रहे हैं. उन्हें 301 नंबर की जर्सी दी गई थी. लेकिन बाद में उन्होंने खुद कहा कि वो रिटायर नहीं हो रहे हैं. गेल दुनिया भर टी-20 लीग खेलते हैं. गेल ने 103 टेस्ट में 7 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. जिसमें 15 शतक शामिल है. 301 वनडे में गेल के नाम 10480 रन हैं. वनडे में उनके नाम 25 शतक हैं.