नई दिल्ली: भारत के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) पिछले कुछ समय से वनडे और टी-20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच खेलने के लिए भी तैयार हैं. केएल राहुल क्रिकेट के मैदान के अंदर जितने हिट हैं, उतना ही वह मैदान के बाहर भी चर्चा में रहते हैं. केएल राहुल की लव लाइफ की बात करें, तो वह बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) की बेटी अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) के साथ रिलेशनशिप में हैं. खबरों की मानें तो केएल राहुल और अथिया शेट्टी लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.
अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) ने हाल ही में अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर की है, जिस पर टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल का कमेंट दोनों के बीच रिलेशनशिप की चर्चाओं को हवा देने का काम कर रहा है. अथिया ने अपनी जो पोस्ट शेयर की है, उसमें वह सूरजमुखी के फूलों के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. अथिया शेट्टी ने अपनी फोटो के कैप्शन में लिखा, ‘फूल मुझे खुशी देते हैं.’ अथिया की फोटो पर उनके कथित बॉयफ्रेंड केएल राहुल (KL Rahul) ने कमेंट करते हुए गुलाब के फूल की इमोजी पोस्ट की है. राहुल सोशल मीडिया पर कई बार अथिया के साथ फोटोज शेयर करते हैं.
अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल के बीच रिलेशनशिप की खबरें लंबे समय से चर्चा में हैं. अथिया शेट्टी और केएल राहुल सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के पोस्ट पर कमेंट करते रहते हैं. राहुल इस समय टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलियाई (Australia) दौरे पर हैं. इस साल भारतीय क्रिकेट टीम में केएल राहुल को बड़ी जिम्मेदारी दी गई. राहुल पहले बतौर ओपनर टीम इंडिया के लिए वनडे और टी-20 खेलते थे, लेकिन जनवरी 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्हें विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी दी गई.
यह भी पढ़ें- शानदार: 5 महीने की प्रेग्नेंट महिला ने किया कमाल, इतनी लंबी रेस पूरी की
राहुल के करियर का टर्निंग प्वॉइंट
केएल राहुल के पास विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी आने के बाद उनका बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है. दस्ताने हाथ में आते ही केएल राहुल की बल्लेबाजी में भी बेहतरीन बदलाव देखने को मिला है. विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी केएल राहुल (KL Rahul) के इंटरनेशनल करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुई. ठीक उसी तरह जब रोहित शर्मा को मिडिल ऑर्डर से ओपनिंग की जिम्मेदारी दी गई थी.
केएल राहुल अब भारत के लिए वनडे और टी-20 मैचों में नियमित विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं. यह फैसला था कप्तान विराट कोहली और टीम मैनेजमेंट का जिन्हें वनडे और टी-20 में महेंद्र सिंह धोनी के बाद मजबूत विकेटकीपर बल्लेबाज की जरूरत थी, क्योंकि ऋषभ पंत काफी मौके गंवा रहे थे.
IPL में की थी रनों की बारिश
राहुल को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर शानदार प्रदर्शन की बदौलत काफी कामयाबी मिली, जिससे उन्हें आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब टीम की कप्तानी भी मिली. इस साल आईपीएल में भी राहुल का कमाल देखने को मिला. राहुल ने आईपीएल-13 (IPL) में सबसे ज्यादा 670 रन बनाए और ऑरेंज कैप अपने नाम की. टीम इंडिया में केएल राहुल को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर रखने का फॉर्मूला सफल होने के बाद ऋषभ पंत के लिए वनडे और टी-20 में वापसी की राह मुश्किल हो गई है.
ऋषभ पंत को टीम मैनेजमेंट ने लगातार मौके दिए, लेकिन पंत ने विकेटकीपिंग और बैटिंग में बेहद खराब प्रदर्शन किया. केएल राहुल को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर प्लेइंग इलेवन में शामिल करने से टीम इंडिया को बहुत संतुलन मिला है. केएल राहुल के खेलने से टीम इंडिया एक एक्स्ट्रा बल्लेबाज, गेंदबाज और ऑलराउंडर को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है.