मुंबई: धनतेरस और दिवाली से पहले सोने और चांदी (Gold and Silver) की कीमतों में भारी गिरावट है. MCX पर गोल्ड का दिसंबर वायदा 2500 रुपये से ज्यादा टूटकर 49665 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है. इसके पहले सोना शुक्रवार को 52167 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था. यही हाल चांदी का भी रहा, MCX पर चांदी का वायदा 4600 रुपये से ज्यादा टूटकर 60725 रुपये प्रति किलो पर आ गया.
क्यों आई सोने, चांदी में गिरावट
सोने और चांदी की कीमतों ये गिरावट अचानक शाम को 5:30 बजे के बाद आई. जब फार्मा कंपनी फाइजर (Pfizer) ने कोरोना की दवा बनाने का ऐलान किया, साथ ही ये दावा भी किया कि ये दवा 90 परसेंट तक असरदार है. फाइजर और उसकी जर्मन पार्टनर BioNTech SE ने ये दावा अपने सफल क्लीनिकल ट्रायल के बाद किया, जिसके बाद दुनिया भर में गोल्ड, सिल्वर मार्केट का मूड बिगड़ना शुरू हो गया. भारत में गोल्ड 5 परसेंट तक टूटता चला गया.
आपके शहर में सोने का भाव
भले ही दुनिया भर के वायदा बाजारों में सोने की कीमतों में गिरावट आई हो, लेकिन आपको शहर में क्या कीमतें हैं इस पर नजर डालेंगे तो पता चलेगा कि ज्यादा फर्क नहीं पड़ा है. bankbazaar.com के मुताबिक 24 कैरेट गोल्ड के भाव ये रहे.
24 कैरेट गोल्ड का भाव
शहर भाव (रुपये/10 ग्राम)
दिल्ली 54,170
मुंबई 52,200
चेन्नई 52,470
लखनऊ 52,150
कोलकाता 52,720
ये भी पढ़ें- फेस्टिवल में भी नहीं बढ़ रही ऑटो बिक्री की रफ्तार, अक्टूबर में सूने रहे गाड़ियों के शोरूम
समझदारी से करें खरीदारी
धनतेरस का त्योहार आने वाला है और इस दिन सोना खरीदना शुभ माना जाता है. इस शुभ दिन सोने-चांदी के आभूषण, धातुओं के बर्तन की जमकर खरीददारी होती है. बाजार के जानकारों का मानना है कि त्योहार में डिमांड बढ़ने से सोने के भाव में मामूली तेजी आ सकती है. इसलिए अगर कोई सोने में निवेश करना चाहता है तो यह एकदम सही वक्त है. लेकिन, इसे खरीदते समय कुछ सावधानियां भी बरतनी चाहिए.
VIDEO