
गावस्कर ने नटराजन को नेट गेंदबाज बनाने पर सवाल उठाए (साभार-नटराजन-गावस्कर सोशल मीडिया)
सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने बीसीसीआई पर निशाना साधते हुए कहा कि पिता बनने पर नटराजन को ऑस्ट्रेलिया लाया गया और विराट कोहली को छुट्टी दी गई
- News18Hindi
- Last Updated:
December 26, 2020, 1:10 PM IST
गावस्कर बोले-मैच विजेता गेंदबाज को नेट बॉलर बनाया गया
सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने टीम इंडिया मैनेजमेंट पर सवाल उठाते हुए कहा कि टी नटराजन एक चैंपियन गेंदबाज हैं, उन्होंने टी20 फॉर्मेट में खुद को साबित किया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया, इसके बावजूद टीम इंडिया ने उन्हें टेस्ट मैचों की तैयारी के लिए नेट गेंदबाज बनाया हुआ है. गावस्कर ने कहा- ‘टी नटराजन आईपीएल प्लेऑफ के दौरान पिता बने थे और उन्हें ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज तक रोका गया. वो भी टीम में नहीं बल्कि एक नेट गेंदबाज के तौर पर. जरा सोचिए. एक मैच विनर गेंदबाज और दूसरे फॉर्मेट में नेट बॉलर. नटराजन सीरीज खत्म होने के बाद जनवरी के तीसरे हफ्ते में भारत लौटेंगे और तभी अपनी बेटी को पहली बार देखेंगे. और एक कप्तान विराट कोहली हैं जो पहले टेस्ट के बाद ही अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए वापस जा रहे हैं.’
धर्मशाला में होंगे T-20 क्रिकेट विश्वकप के मुकाबले, 8 वेन्यू में शामिल हुआ HPCA स्टेडियमटी नटराजन का बेहतरीन प्रदर्शन
बता दें टी नटराजन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैनबरा में वनडे डेब्यू किया था जहां उन्होंने दो विकेट अपने नाम किये थे. इसके बाद बायें हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 3 मैचों में 6 शिकार किए. गजब की बात ये है कि उनका इकॉनमी रेट 7 रन प्रति ओवर से भी कम रहा था. मोहम्मद शमी की चोट के बाद उन्हें टेस्ट टीम में शामिल करने की आस थी लेकिन ऐसा हुआ नहीं.