नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) के चौथे दिन का खेल जारी है. मेजबान टीम की तरफ से कैमरन ग्रीन 27 और पैट कमिंस 21 रन बनाकर क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 149/6 (दूसरी पारी)
आज तय हो सकता है नतीजा
बेहद मुमकिन है कि आज जीत और हार का फैसला हो जाए और भारत सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ले. इसके लिए टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बाकी बचे 4 विकेट जल्द गिराने होंगे. अगर भारत को जीत के लिए लक्ष्य 100 रन से कम मिला, तब भी टीम के बल्लेबाजों को संभलकर बल्लेबाजी करनी होगी. भारतीय टीम एडिलेड (Adelaide) में की गई गलती को दोहराना नहीं चाहेगी.
यह भी पढ़ें- Yuzvendra Chahal-Dhanashree Verma के Honeymoon पर पति-पत्नी और ‘वो’
ऑस्ट्रेलिया की खराब बल्लेबाजी
ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक दूसरी पारी में मैथ्यू वेड (Matthew Wade) 40 रनों के साथ टॉप स्कोरर हैं. उनके बाद मार्नस लाबुशैन हैं जिन्होंने 28 रन बनाए. इन दोनों के अलावा टीम के ज्यादातर दिग्गज बल्लेबाज नकाम रहे.
भारतीय गेंदबाजों का कमाल
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों ने अपना जलवा दिखाया. टीम इंडिया की तरफ से आज रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए. इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव और मोहम्मद शमी ने 1-1 विकेट हासिल किए.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI: टिम पेन (कप्तान), जो बर्न्स, मैथ्यू वेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, पैट कमिंस,जोश हेजलवुड, मिशेल स्टार्क , नाथन लॉयन
भारत की प्लेइंग XI: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.