नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजारों (Indian share markets) में आज भी भारी गिरावट के साथ शुरुआत हो सकती है. विदेशी बाजारों (Global markets) के संकेत बेहद खराब हैं. SGX Nifty की शुरुआत तेज गिरावट के साथ हुई है, ये 125 अंकों से ज्यादा टूटकर 12630 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. अमेरिकी वायदा बाजारों की बात करें तो Dow Futures बिल्कुल सपाट कारोबार कर रहा है, Nasdaq Futures में भी फ्लैट कारोबार दिख रहा है.
एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 225 अंक टूटा हुआ है, बीते दो दिनों से इसमें तेजी देखने को मिल रही थी. Kospi में भी गिरावट देखी जा रही है. चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट भी सुस्त है.
कल कैसे बंद हुए विदेशी बाजार
कोरोना (Coronavirus) की बढ़ती चिंताओं के बीच गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए. डाओ जोंस 317 अंक और नैस्डेक 77 अंक गिरकर बंद हुआ. S&P500 में भी 1 परसेंट की गिरावट देखने को मिली है. इस हफ्ते तेजी के साथ कारोबार कर रहे यूरोपीय बाजार भी गुरुवार को फिसलकर बंद हुए. लंदन का FTSE, फ्रांस का CAC40 और जर्मनी का DAX सवा से डेढ़ परसेंट तक गिरकर बंद हुए हैं.
आज विदेशी बाजारों से संकेत
अमेरिका में एक बार फिर कोरोना को लेकर चिंताएं बढ़ने लगी हैं, निवेशक परेशान हैं. कल अमेरिका में रिकॉर्ड 1.6 लाख कोरोना के मामले सामने आए और 1150 लोगों की मौत हुई. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अमेरिका में 4-6 महीने के लिए एक और लॉकडाउन की जरूरत है. अमेरिका के तीसरे सबसे बड़े शहर शिकागो में लोगों को पहले ही घरों के अंदर रहने के आदेश दे दिए गए हैं. न्यूयॉर्क में आज से नए प्रतिबंध लागू कर दिए गए हैं. सार्वजनिक स्थल जैसे रेस्टोरेंट्स, मॉल वगैरह बंद रहेंगे.
अमेरिका में साप्ताहिक बेरोजगारी के दावे अनुमान से काफी बेहतर आए हैं, इस बार 7.09 लाख दावे मिले हैं जो कि कोरोना काल के दौरान सबसे अच्छे आंकड़े हैं. अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से एक बयान है, जिसमें ये कहा गया है कि आने वाले महीने चुनौतीपूर्ण होंगे, इस बयान को एक्सपर्ट्स काफी गंभीर मान रहे हैं.
आज की रणनीति
हमारे सहयोगी चैनल ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के मुताबिक ‘ग्लोबल मार्केट में गिरावट उम्मीद के मुताबिक ही रही है. लेकिन कोरोना का एक बार फिर बढ़ना चिंता की बात है. बाजार अच्छी तेजी के बाद थोड़ा सुस्ता सकते हैं, इसमें कुछ गलत नहीं है बल्कि बाजार की सेहत के लिए अच्छा ही है. आज बाजार में दोनों तरफ के ट्रेडिंग के मौके मिलेंगे.’
अनिल सिंघवी के मुताबिक निफ्टी के लिए सपोर्ट रेंज 12550-12625 होगी जबकि ऊपरी रेंज 12750-12800 रहेगी, बैंक निफ्टी के सपोर्ट रेंज 27800-27900 है और ऊपरी रेंज 28650-28850 रहेगी.
LIVE TV