
आईपीएल (IPL 2020) के इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की यह तीसरी जीत है. चेन्नई ने हैदराबाद को 168 रनों का लक्ष्य दिया. जिसके जवाब में हैदराबाद 147 रन ही बना सकी.
आईपीएल (IPL 2020) के इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की यह तीसरी जीत है. चेन्नई ने हैदराबाद को 168 रनों का लक्ष्य दिया. जिसके जवाब में हैदराबाद 147 रन ही बना सकी.
- News18Hindi
- Last Updated:
October 13, 2020, 11:16 PM IST
दबाव बनाने में सफल रहे चेन्नई के गेंदबाज
हैदराबाद की शुरुआत कुछ खास अच्छी नहीं रही और चौथे ओवर में ही दो झटके लग गए. ओवर की तीसरी गेंद पर सैम कुरेन ने अपनी ही गेंद पर हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर का कैच लपक लिया. वॉर्नर 9 रन ही बना पाए. इसके दो गेंद बाद ही मनीष पांडे रन आउट हो गए. 27 रन पर ही हैदराबाद के दो विकेट गिर गए थे. इसके बाद जॉनी बेयरस्टो, प्रियम गर्ग और विजय शंकर भी जल्द ही पवेलियन लौट गए. 117 रन पर विजय शंकर के रूप में हैदराबद को 5वां झटका लगने के बावजूद केन विलियमसन के रूप में टीम की उम्मीद जिंदा थी, जबकि अर्धशतक बनाने के बाद विलियमसन कर्ण शर्मा को कैच थमा बैठे. विलियमसन ने 39 गेंदों पर सात चौके लगाकर 57 रन की पारी खेली.
राशिद खान ने बढ़ा दी थी सीएसके की टेंशनविलियमसन ने आउट होने के बाद जब राशिद खान मैदान पर आए तो उस समय हैदराबाद को जीत के लिए 16 गेंदों पर 42 रन की जरूरत थी और अटैक पर कर्ण शर्मा थे. राशिद ने आते ही छक्का जड़ दिया. इसके अगली गेंद पर चौका जड़ दिया और पांचवीं गेंद पर सिंगल लिया. राशिद ने तीन गेंदों पर 11 रन जड़कर सीएसके की टेंशन बढ़ा दी थी. कर्ण के ओवर की आखिरी गेंद पर नदीम ने चौका जड़ दिया. इस ओवर के बाद तो मुकाबला काफी रोमांचक हो गया. इस ओवर के बाद हैदराबाद को जीत के लिए 12 गेंदों पर सिर्फ 27 रन की ही जरूरत थी और धोनी के इसके बाद कर्ण से बात भी की. सीएसके के चेहरे पर चिंता साफ नजर आने लगी थी, मगर 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर ठाकुर ने राशिद को आउट करके सीएसके को राहत की सांस लेने का मौका दिया. राशिद ने 8 गेंदों पर 14 रन बनाए. 20वां ओवर ब्रावो ने किया. उन्होंने इस ओवर में नदीम का विकेट लिया और सिर्फ एक रन ही दिया.
वॉटसन और रायडू ने संभाली पारी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने शेन वॉटसन की जगह सैम कुरेन से पारी का आगाज करवाया, मगर टीम की शुरुआत बेहतर नहीं रही. तीसरे ओवर में संदीप शर्मा ने पहली ही गेंद पर फाफ डू प्लेसी को गोल्डन डक कर दिया. उस समय चेन्नई का स्कोर 10 रन ही था. हालांकि इसके बाद कुरेन ने खलील अहमद की गेंदों पर कुछ अच्छे शॉट लगाए, मगर 5वें ओवर की चौथी गेंद पर संदीप शर्मा ने उन्हें भी बोल्ड कर दिया था. 35 रन पर दो झटके लगने के बाद शेन वॉटसन और अंबाती रायडू ने पारी को संभालने की कोशिश की और अच्छी साझेदारी करके स्कोर 100 के पार पहुंचाया. 120 रन पर सीएसके को रायडू के रूप में तीसरा झटका लगा. रायडू 41 रन पर खलील अहमद के शिकार बने. इसके कुछ ही देर बाद शेन वॉटसन नटराजन का शिकार बन गए. नटराजन 42 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
यह भी पढ़ें:
IPL 2020: कांबली ने खुद को बताया कोच, बेस्ट इलेवन में रोहित और धोनी को नहीं दी जगह
IPL 2020: गर्लफ्रेंड को अचानक सामने देखकर रोने लगा दिल्ली कैपिटल्स का ये खिलाड़ी, वायरल हुआ Video
धोनी और जडेजा ने लगाए दमदार शॉट
120 रन पर चार विकेट गिरने के बाद एमएस धोनी और रवींद्र जडेजा ने साझेदारी की. दोनों ने मिलकर कुछ अच्छे शॉट लगाए और स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया. 152 रन पर धोनी के रूप में सीएसके को पांचवां झटका लगा. धोनी ने 13 गेंदों पर 2 चौके और एक छक्का लगाकर 21 रन रन बनाए. एक छोर पर जडेजा टिके हुए थे, मगर धोनी के बाद ब्रावो भी जल्द ही उनका साथ छोड़कर लौट गए. जडेजा 25 और दीपक चाहर 2 रन बनाकर नाबाद रहे.