शारजाह: आईपीएल (IPL 2020) के 41वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच जारी है घमासान. मुकाबले में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी चेन्नई सुपरकिंग्स ने 15 ओवर में 8 विकेट खोकर 71 रन बना लिए हैं. सैम कुरेन (27) और ताहिर (0) क्रीज पर.
बता दें कि दोनों के बीच इस सीजन का ओपनिंग मैच खेला गया था, जिसमें चेन्नई को जीत मिली थी. लेकिन अब हालात बदल चुके हैं. मुंबई इंडियंस (MI) ने अब तक इस सीजन में 9 मुकाबले खेले है जिसमें से वो 6 मैच में जीत दर्ज करने में कामयाब रही है. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की हालत इस सीजन बेहद खराब रही है और खेले गए 10 मैचों में से उसने महज 3 मुकाबले जीते हैं.
दीपक चाहर लौटे पवेलियन
चेन्नई को 7वां झटका लगा है. राहुल चाहर ने दीपक चाहर को अपना शिकार बनाया है. दीपक चाहर बिना खाता खोले आउट हो गए हैं.
राहुल चाहर का शिकार बने एमएस धोनी
चेन्नई की टीम बुरी तरह बिखर गई है. एमएस धोनी ने 16 रन पर अपना विकेट गंवा दिया है. राहुल चाहर की फिरकी के जाल में फंसे एमएस धोनी.
पावरप्ले में चेन्नई की बेहद खराब शुरुआत
चेन्नई सुपरकिंग्स ने पावरप्ले में बेहद खराब शुरुआत की है. सीएसके ने पावरप्ले में अपने 5 विकेट गंवा दिए हैं. पहले 6 ओवर में चेन्नई का स्कोर है 24-6
जडेजा हुए आउट
चेन्नई सुपर किंग्स मुश्किल में. ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर रावेंद्र जडेजा ने गंवाया अपना विकेट. महज 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे जडेजा.
फॉफ डुप्लेसी हुए फ्लॉप
चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखरते नजर आ रहे हैं. चेन्नई ने तीन रन पर अपना चौथा विकेट गंवाया है. ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर फॉफ डुप्लेसी 1 रन बनाकर आउट हो गए हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स
बुमराह ने झटके लगातार दो विकेट
मुकाबले के दूसरा ओवर में बुमराह ने कमाल कर दिया. बुमराह ने एन जगदीशन और अंबाती रायडू का विकेट झटका. चेन्नई सुपर किंग्स ने तीन रन पर गंवाए तीन विकेट.
बिना खाता खोल आउट हुए गायकवाड़
चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका लगा है. टीम का खाता खुलने से पहले ही एक विकेट आउट हो गया है. ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर रुतुराज गायकवाड़ आउट हो गए हैं.
चेन्नई ने की पारी की शुरुआत
टॉस जीतकर मुंबई ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की पारी शुरू हो चुकी है. टीम के सलामी बल्लेबाजी क्रीज पर मौजूद.
चेन्नई सुपरकिंग्स प्लेइंग XI: फॉफ डुप्लेसी, रुतुराज गायकवाड़, एन जगदीशन, अंबाती रायडू, एमएस धोनी, सैम कुरेन, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, इमरान ताहिर, जोश हैजलवुड.
मुंबई इंडियंस प्लेइंग XI: क्विंटन डिकॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, सौरभ तिवारी, किरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, नाथन कूल्टर-नाइल, जसप्रीत बुमराह.