नई दिल्ली: आईपीएल 2020 के रोमांचक मुकाबले चेन्नई सुपरकिंग्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 6 विकेट से मात दी. इस हार के साथ केकेआर का खेल बिगड़ गया और प्लऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा. इस मैच की खास बात एक और भी रही, और वो थी केकेआर की मालकिन जूही चावला की मौजूदगी.
मैच के दौरान जूही चावला केकेआर की जीत के लिए प्रर्थना करने लगी, इस दौरान उन्होंने अपनी आंखे बंद कर ली थी. ये नजारा क्रिकेट फैंस के लिए जाना पहचाना था. सोशल मीडिया पर लोग जूही की तुलना मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी से करने लगे.
Juhi Chawla praying> Zinta cheering #CSKvKKR pic.twitter.com/HZjQyHfqpT
— Ravi kapoor (@raviskapoor) October 29, 2020
#IPL2019Final #ipl #MIvCSK #MumbaiIndians pic.twitter.com/rjNNHk7ypP
— Who_I$_PG (@ItsPbg) May 12, 2019
इस तुलना की असली वजह
दरअसल आईपीएल 2019 के दौरान जब मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच 12 मई को फाइनल मैच खेला जा रहा था. इस मैच में चेन्नई को आखिरी ओवर में जीत के लिए 9 रन बनाने थे जो येलो आर्मी के लिए बेहद आसान लग रहा था. मैच के दौरान नीता अंबानी कई बार आंखें बंद कर प्रार्थना करते हुए दिखीं. 29 अक्टूबर 2020 को जूही चावला भी इसी तरह प्रार्थना कर रही थीं.
सोशल मीडिया पर आई कमेंट्स की बाढ़
जाहिर सी बात है कि क्रिकेट फैंस के जेहन में आईपीएल 2019 के फाइनल की यादें ताजा हो गईं थीं, लोग जूही चावला की तुलना नीता अंबानी से करने लगे. नीता अंबानी की टीम को उस मैच में जीत मिली थी, हालांकि जूही चावला की प्रार्थना का फायदा केकेआर को नहीं मिला और उनकी टीम को हार नसीब हुई. आइये देखते इसको लेकर कुछ बेहद दिलचस्प ट्वीट्स.
Sorry Juhi Chawla, aisi dua bas Neeta Ambani ki hi puri hoti hai. #CSKvKKR pic.twitter.com/oQdDPJr0ym
— Akram (@johnnyy_bravo_) October 29, 2020
my heart is weak
—————#JuhiChawla #JuhiChawlaMehta #KKRvsCSK #KKR pic.twitter.com/DIDygBGreR
— y. (@juhisquad) October 29, 2020
#juhichawla Juhi chawla #ipl #csk #kkr #IPL2020 pic.twitter.com/sMgiInoSrH
— SRB (@msrbh) October 29, 2020