अबू धाबी: आईपीएल (IPL 2020) में आज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच घमासान होगा. कुछ ही देर में होगा टॉस.
केकेआर ने अब तक खेले गए 8 मैचों में से चार मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं सनराइजर्स ने 8 मैचों में केवल 3 मैच जीते हैं.
ऐसे में दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) के इस्तीफा देने के बाद टीम के नए कप्तान इयोन मोर्गन मुंबई इंडियंस के हाथों आठ विकेट से मिली हार को भुलाकर नई शुरुआत करना चाहेंगे.
सनराइजर्स हैदराबाद संभावित प्लेइंग XI: डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडेय, केन विलियमसन, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, राशिद खान, शहबाज नदीम, खलील अहमद, संदीप शर्मा, टी नटराजन.
सनराइजर्स हैदराबाद की पूरी टीम: डेविड वार्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन, मनीष पांडे, श्रीवत्स गोस्वामी, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, ऋद्धिमान साहा, अब्दुल समद, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, राशिद खान, जैसन होल्डर, अभिषेक शर्मा, बी संदीप शर्मा , संजय यादव, फैबियन एलेन, पृथ्वी राज यरा, खलील अहमद, संदीप शर्मा, शाहबाज़ नदीम, सिद्धार्थ कौल, बिली स्टानलेक, टी नटराजन, बासिल थंपी.
कोलकाता नाइटराइडर्स संभावित प्लेइंग XI: शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, नीतीश राणा, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, क्रिस ग्रीन, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा.
कोलकाता नाइटराइडर्स की पूरी टीम: दिनेश कार्तिक (कप्तान), इयोन मोर्गन, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, रिंकू सिंह, शुभमन गिल, सिद्धेश लाड, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, पैट कमिंस, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वारियर, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल, क्रिस ग्रीन, एम सिद्धार्थ, सुनील नारायण, निखिल नाइक, टॉम बैंटन