दुबई: किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की टीम आईपीएल 2020 (IPL 2020) में जीत की पटरी पर लौट आई है. शनिवार को सनराजर्स हैदराबाद (SRH) को 12 रनों से धूल चटाने के साथ ही पंजाब ने इस सीजन प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों की भी बरकरार रखा है.
हैदराबाद के खिलाफ मिली यह रोमांचक जीत किंग्स इलेवन के लिए इस टूर्नामेंट की लगातार चौथी जीत रही. ऐसे में 127 रनों के बचाते हुए जिस अंदाज में केएल राहुल (K L Rahul) एंड कंपनी ने सनराइजर्स को हराया, उससे कई सारे रिकॉर्ड्स की झड़ी लगी.
कम रनों के टोटल को डिफेंड करते हुए पंजाब की दूसरी जीत
गौरतलब है कि इस मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings Eleven Punjab) की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को 20 ओवर में 127 रनों का मामूली सा लक्ष्य दिया. हैदराबाद की तेज शुरुआत के बाद ऐसा लगा लग रहा था कि पंजाब को इस मैच में हार का मुंह देखना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: KXIP vs SRH: पंजाब ने लगाया जीत का चौका, इन 5 बड़े कारणों से हारी हैदराबाद
लेकिन टीम के पेसर क्रिस जॉर्डन और अर्शदीप सिंह ने शानदार वापसी कराते हुए किंग्स इलेवन को एक बेहतरीन जीत दिलाई. ऐसे में आईपीएल में कम रनों के टोटल को डिफेंड करते हुए पंजाब की यह दूसरी जीत है. किंग्स इलेवन की इस मामले में सबसे रोमांचक जीत साल 2009 के आईपीएल के दौरान मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians के खिलाफ साउथ अफ्रीका के डरबन में 119 रनों के बचाते हुए आई थी.
सबसे छोट टारगेट को चेज करने में विफल रही हैदराबाद
एक ओर जहां किंग्स इलेवन पंजाब ने जीत के साथ रिकॉर्ड बनाया. तो दूसरी हैदराबाद की टीम ने भी सबसे कम रनों के लक्ष्य को न हासिल कर पाना का एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कर लिया.
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के लिए आईपीएल में यह सबसे कम रनों को लक्ष्य रहा, जिसे डेविड वार्नर (David Warner) की टीम प्राप्त न कर सकी.
इससे पहले हैदराबाद के लिए यह रिकॉर्ड 137 रनों का था, जब टीम पिछले आईपीएल के दौरान मुंबई इंडियंस के सामने ताश के पत्तों की तरह ढह गई थी. इसके साथ हैदराबाद आईपीएल में ऐसी चौथी टीम बनी है, जिसने अपने आखिरी 7 विकेट महज 14 रनों के अंदर गंवाए.