अबू धाबी: आईपीएल 2020 के 45वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले खेलते हुए 15 ओवर में 116-4 रनों का स्कोर बना लिया है. टीम के बल्लेबाज हार्दिक पांड्या (3) और सौरव तिवारी (16) क्रीज पर डटे हुए हैं.
मुंबई के रोहित शर्मा अभी भी चोट से उभरे नहीं हैं. मालूम हो कि इस सीजन इन दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले मैच में मुंबई की पलटन ने 57 रनों से रॉयल्स को धोया था.
यादव-पोलार्ड लौटे पवेलियन
अपने अर्धशतक की ओर आगे बढ़ रहे एम आई के सूर्यकुमार यादव 40 और कीरोन पोलार्ड 0 रन के स्कोर श्रेयस गोपाल की गेंद पर पवेलियन लौटे.
आर्चर के करिश्माई कैच से किशन आउट
ईशान किशन ने इस मुकाबले में अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 37 रन बनाए और कार्तिक त्यागी की गेंद पर जोफ्रा आर्चर के करश्मिाई कैच से आउट हुए.
पावरप्ले में मुंबई को विस्फोटक शुरुआत
एक विकेट जल्दी गिर जाने के बावजूद मुंबई इंडियंस ने पावरप्ले में विस्फोटक खेल दिखाते हुए पहले 6 ओवर में 59-1 रनों का स्कोर बनाया.
क्विंटन डीकॉक हुए प्लेडाउन
मुंबई इंडियंस के ओपनर बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक 6 रनों पर जोफ्रा आर्चर की गेंद पर प्लेडाउन हुए.
मुंबई की पारी हुई शुरू
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज करते हुए मुंबई इंडियंस की पारी शुरू हो चुकी है. टीम के सलामी बल्लेबाज मैदान पर मौजूद हैं.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians Team): रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, क्विंटन डीकॉक, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, सौरभ तिवारी, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, नाथन कुल्टर नाइल, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट.
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals Team): स्टीव स्मिथ (कप्तान), जोस बटलर, बेन स्टोक्स, रॉबिन उथप्पा, संजू सैमसन, रियान पराग, राहुल तवेतिया, श्रेयस गोपाल, जोफ्रा आर्चर, अंकित राजपूत और कार्तिक त्यागी.