नई दिल्ली : भारतीय रेलवे के ऑपरेशन ग्रीन की चर्चा इस वक्त पूरे जोर शोर से चल रही है. दरअसल ऑपेरशन ग्रीन के तहत देश के अन्नदाता अब ‘किसान रेल’ के जरिये अपनी फसल या सामान सुदूर भेज सकेंगे, वहीं ऐसा करने पर उन्हे सब्सिडी दी जाएगी.
Top To Total के तहत नोटिफाई हुई सब्जियों और फलों को ‘किसान रेल’ के जरिये भेजने वालों को प्रोत्साहित करने के लिए मंत्रालय ने राहत देने का ऐलान किया था. वहीं इसी के साथ 50% की सब्सिडी भी रेलवे विभाग ने देने का ऐलान किया था.
Operation Green – TOP to Total के तहत नोटिफाई की हुई सब्जियों, व फलों के लिये #KisanRail द्वारा ट्रांसपोर्ट करने में सब्सिडी को 50% कर दिया गया है।
किसान अब और कम लागत पर अपने उत्पाद नये मार्केट तक भेज सकेंगे, जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी। pic.twitter.com/tLlsA0lj4P
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) October 13, 2020
ये भी पढ़ें – आपको करोड़पति बना सकती है ये स्कीम, तनावमुक्त होकर यहां करें निवेशकिसानों को फायदा
देशभर के किसान अब कम लागत में अपने फल या सब्जी को मार्केट तक भेज सकते हैं. सरकार ने इस फैसले के तहत नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. यानी देश के किसानों को मिलने वाली एक और सुविधा की शुरुआत हो गई है.
LIVE TV