नई दिल्ली: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने पीएम स्वनिधि योजना (PM SVANidhi scheme) के तहत लाभ पाने वाले उत्तर प्रदेश के रेहड़ी-पटरी वालों (Street Vendors) से बात की. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई इस परिचर्चा में पीएम मोदी ने उनकी ईमानदारी की भावना की सराहना की और कहा कि गरीब कभी ईमानदारी और आात्मसम्मान से समझौता नहीं करता है और आज पूरा देश उनके श्रम का सम्मान कर रहा है.
पीएम मोदी ने कहा कि घपले-घोटाले करने वालों ने बेईमानी का सारा ठीकरा गरीबों के सिर फोड़ने की कोशिश की और उन लोगों ने ऐसी हवा बना दी थी कि गरीब को लोन दे दो तो पैसा लौटाएगा नहीं, लेकिन उन लोगों को जवाब मिल गया है जो गरीबों को बैंकिंग से जोड़ने का उपहास उड़ाते थे. प्रधानमंत्री ने आगरा की प्रीति, वाराणसी के अरविंद मौर्या और लखनऊ के विजय बहादुर से वीडियो कांफ्रेंसिंग से संवाद किया और कोरोना काल में आई उनकी दिक्कतों और पीएम स्वनिधि योजना से मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी ली.
‘आपकी अर्थव्यवस्था में बड़ी भूमिका’
प्रधानमंत्री ने कहा कि पूरा देश आपके श्रम का सम्मान करता है. उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी आबादी में रेहड़ी पटरी वाले, लोगों की आवश्कता पूरी करते हैं और देश की अर्थव्यवस्था में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना करते हुए कहा कि पूरे देश में पीएम स्वनिधि योजना में उत्तर प्रदेश अव्वल है.
प्रधानमंत्री ने बताया कि इस योजना में 25 लाख आवेदन आये हैं और 12 लाख से ज्यादा को स्वीकृति दे दी गई है. पीएम मोदी ने कहा कि साढ़े छह लाख आवेदन केवल उत्तर प्रदेश से आए जिसमें पौने चार लाख को मंजूरी दे दी गई है. प्रधानमंत्री ने इस योजना की सफलता के लिए बैंककर्मियों की भी तारीफ की.
वक्त पर चुकाया कर्ज तो मिलेगी छूट
पीएम मोदी ने लाभार्थियों को नसीहत दी और बताया कि समय से कर्ज अदायगी पर सात प्रतिशत की ब्याज में छूट मिलेगी और डिजिटल लेन देन में सौ रुपये प्रतिमाह कैशबैक के रूप में मिलेंगे. उन्होंने कोरोना काल में सावधानी बरतने की हिदायत के साथ ही यह भी कहा कि आपके चेहरों पर खुशी देखकर मुझे संतोष मिलता है.
पीएम ने लाभार्थियों से खुलकर की बात
प्रधानमंत्री ने स्वनिधि योजना की लाभार्थी आगरा की प्रीति से बात की और उनके कारोबार के बारे में जानकारी ली. प्रीति ने बताया कि पहले सब्जी बेचते थे लेकिन कोरोना की आपदा आई तो आपने डूबते को तिनके का सहारा दिया. दस हजार रुपये कर्ज मिले, फलों का ठेला लगा लिया. वाराणसी के अरविंद मौर्या ने मोमोज और कॉफी बेचने तथा कोरोना के प्रति लोगों को जागरुक करने के अपने अभियान की जानकारी दी.
मोदी ने अरविंद मौर्या से कहा कि बनारस के लोग मोमोज खूब पसंद करते हैं लेकिन मुझे कोई मोमोज नहीं खिलाता है. उन्होंने खुद ही कहा कि सिक्योरिटी वाले बिना चखे मुझे कुछ खाने नहीं देते हैं. लखनऊ के विजय बहादुर ने ठेला लगाकर लइया चना बेचने और उसके प्रति बच्चों के आकर्षण के बारे में बताया. मोदी ने विजय बहादुर से भी उनके कारोबार की जानकारी ली. अपने संबोधन में उन्होंने इन कारोबारियों की सराहना की.
ये भी पढ़ें: क्या आपके बैंक खाते में आई LPG की सब्सिडी, सिर्फ 5 मिनट में ऐसे करें चेक
VIDEO