मेलबर्न: सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सात जनवरी से सिडनी में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले बुधवार को भारतीय टीम से जुड़ गए. भारतीय टीम ने बुधवार को एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें रोहित टीम होटल में प्रवेश करते हुए दिखाई दे रहे हैं और टीम स्टाफ के साथ बैठक के साथ करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
एडिलेड में पहले टेस्ट मैच में अपने न्यूनतम स्कोर 36 रन पर आउट होने के बाद भारतीय टीम ने मेलबर्न में शानदार वापसी करके चार मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर की. अब रोहित की वापसी से टीम को मजबूती मिलेगी.
Shehnaaz Gill के ‘त्वाडा कुत्ता टॉमी’ पर थिरके ‘गब्बर’ Shikhar Dhawan, देखें वीडियो
रोहित (Rohit Sharma) हैमस्ट्रिंग चोट से उबरने के बाद सिडनी में क्वारंटीन पूरा करने के बाद मेलबर्न में टीम से जुड़े हैं.
बीसीसीआई ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘देखिए, मेलबर्न में कौन टीम इंडिया के साथ जुड़े हैं. टीम के साथ जुड़ने पर रोहित शर्मा का शानदार स्वागत’.
Look who’s joined the squad in Melbourne
A warm welcome for @ImRo45 as he joins the team #TeamIndia #AUSvIND pic.twitter.com/uw49uPkDvR
— BCCI (@BCCI) December 30, 2020
अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को पांचवीं बार आईपीएल चैंपियन बनाने वाले रोहित आईपीएल के दौरान चोटिल हो गए थे. हालांकि इसके बावजूद वह क्वालीफायर-1 और फाइनल खेले थे. इसके बाद वह बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी में गए थे.
रोहित (Rohit Sharma) टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले दिसंबर के मध्य में ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे और वह क्वारंटीन में थे.
इससे पहले, टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने मंगलवार को कहा था कि रोहित बुधवार को टीम से जुड़ेंगे.
Mohammad Azharuddin का हुआ कार एक्सीडेंट, हादसे में एक घायल, अस्पताल में भर्ती
उन्होंने कहा था, ‘रोहित बुधवार को टीम से जुड़ेंगे. हम उनसे बातचीत करेंगे कि शारीरिक रूप से वह कितना फिट हैं क्योंकि वह पिछले कुछ सप्ताह से क्वारंटीन में हैं. हम देखेंगे कि वह कैसा महसूस करते हैं और फिर उसके बाद ही उन पर कोई फैसला लिया जाएगा’.