अबू धाबी: आईपीएल सीजन 13 के एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले खेलते हुए 11 ओवर में 65-4 रनों का स्कोर बना लिया है. टीम के बल्लेबाज मोइन अली (0) और एबी डीविलियर्स (23) क्रीज पर डटे हुए हैं.
हैदराबाद की टीम से ऋद्धिमान साहा चोट के चलते बाहर हुए हैं. जबकि बैंगलोर की टीम में 4 बदलाव किए गए हैं. यह मैच दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है, क्योंकि इस मैच में जो टीम जीतेगी. वह इस सीजन का दूसरा क्वालीफायर दिल्ली कैपिटल्स के साथ 8 नवंबर को इसी मैदान पर खेलेगी.
फ्री हिट पर रन आउट हुए अली
बैंगलोर के मोइन अली फ्री हिट पर बिना खाता खोले पवेलियन लौटे.
सेट होकर फिंच आउट
32 रनों पर सेट होकर खेल रहे एरोन फिंच बड़ा शॉट्स खेलने के चक्कर में शाहबाज नदीम की गेंद पर लपके गए.
नहीं चला पडिकल का बल्ला
आरसीबी के मैन इन फॉर्म बल्लेबाज देवदत्त पडिकल इस अहम मैच में मात्र 1 रन बनाकर होल्डर का दूसरा शिकार बने.
फ्लॉप हुए कोहली
आरसीबी के कप्तान विराट कोहली इस मैच में बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान आए और 6 रन पर जेसन होल्डर की गेंद पर आउट हुए.
बैंगलोर की पारी का हुआ आगाज
टॉस हारकर बैंगलोर की पारी शुरू हो चुकी है. टीम के सलामी बल्लेबाज मैदान पर मौजूद.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore Team): विराट कोहली (कप्तान), एरोन फिंच, देवदत्त पडिकल, एबी डीविलियर्स, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, एडम जैम्पा, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल और मोइन अली.
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad Team): डेविड वार्नर (कप्तान), श्रीवस्त गोस्वामी, मनीष पांडे, केन विलियमसन, अब्दुल समद, प्रियम गर्ग, राशिद खान, जेसन होल्डर, टी नटराजन, शाहबाज नदीम और संदीप शर्मा.